May 13, 2024 : 6:42 PM
Breaking News
राज्य

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रेसवार्ता शुरू, कर सकते हैं इस्तीफे की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 02 Jul 2021 09:50 PM IST

सार

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज ही दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकश की है।

सीएम तीरथ सिंह रावत – फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह रावत कुछ देर में प्रेसवार्ता करेंगे। सीएम की प्रेसवार्ता आज रात 9:30 बजे होने वाली थी, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

विज्ञापन

अपने 115 दिन के कार्यकाल के बाद आज ही उन्होंने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकश की थी। सूत्रों के अनुसार तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए खत में कहा है कि वे पार्टी के सामने कोई संकट नहीं पैदा करना चाहते हैं और इसलिए वे अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। 

उत्तराखंड: सीएम बनने के बाद इन विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे तीरथ सिंह रावत, खूब हुई थी फजीहत

उन्होंने कहा कि पद पर बने रहने के लिए 10 सितंबर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना जरूरी था। प्रदेश में फिलहाल विधानसभा की दो सीटें, गंगोत्री और हल्द्वानी रिक्त हैं जहां उपचुनाव कराया जाना है। चूंकि राज्य में अगले ही साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है और इसमें साल भर से कम समय बचा है। ऐसे में लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 151 ए के तहत अब इस स्थिति में उप-चुनाव नहीं हो सकता है। 

विज्ञापन
आगे पढ़ें

सीएम बनने वाले पांचवें सांसद हैं तीरथ

विज्ञापन

Related posts

IPL 2021 की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस

Admin

वेंटिलेटर पर युवती से दुष्कर्मः आरोपी बोला- इसे तो आज ही मार दूं, पर इसके पापा…

News Blast

मुंबई मेट्रो कारशेड विवादः नमक की जमीन पर केंद्र सरकार का विरोध दरकिनार, राज्य सरकार ने जारी की नई अधिसूचना

News Blast

टिप्पणी दें