May 18, 2024 : 2:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG

वाराणसी की जनता से 5वीं बार वर्चुअली जुड़े मोदी, 614 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं की सौगात दी

वाराणसी29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल सभा के माध्यम से काशी की जनता को संदेश देंगे।- फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में 614 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं की वर्चुअली शुरुआत करेंगे। शहर में मोदी के इस कार्यक्रम को 6 जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा। इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 100 से 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

इन योजनाओं को दिखाएंगे हरि झंडी
सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर में लाइट एंड साउंड सिस्टम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण यूनिट, सेंट्रल जेल की बाउंड्री वाल, सीड स्टोर, 118 करोड़ की आई पीडीएस विद्युतीकरण फेज- 2, स्मार्ट लाइटिंग, गौ संरक्षण केंद्र और एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज को उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा जंगम-बाड़ी वार्ड पुनर्विकास परियोजना, शहर में सर्विलांस कैमरे, बेनियाबाग पार्क का पुनर्विकास, सांस्कृतिक संकुल के सभागार का नवीनीकरण और चांदपुर औद्यौगिक क्षेत्र में मार्ग और नालियों का सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास करेंगे।

5वीं बार जुड़ेंगे ऑनलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन से अब तक 5 बार वर्चुअली जुड़ चुके हैं। इसमें 19 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। 26 जून को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना के तहत स्मॉल इंडस्ट्री के व्यापारियों को चेक वितरण किए। 9 जुलाई को कोरोना वॉरियर्स से ऑनलाइन संवाद किया। 27 अक्टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से बात की।

Related posts

CET के लिए मंगलवार से करें अप्लाई:12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे शुरू, 31 अगस्त को एग्जाम

News Blast

गाजियाबाद में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला:योगी सरकार ने उमेद पहलवान पर NSA लगाया, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप; बुजुर्ग के साथ फेसबुक LIVE करके झूठ फैलाया था

News Blast

PM मोदी का काशी दौरा:प्रधानमंत्री 3 महीने बाद जनता से सीधे रूबरू हुए; 6 बार CM योगी की तारीफ की, बोले- काशी का शृंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा होता

News Blast

टिप्पणी दें