May 18, 2024 : 9:34 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में 2000 से कम हुए एक्टिव मरीज, 65 नए मरीज मिले, 2 की माैत भी हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 34373 पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus News Cases Updates; 65 Patient Found In Indore City As Corona Cases Jump 34373 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देर रात 3225 सैंपलाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें 3149 की रिपोर्ट निगेटिव आई।

इंदाैर में काेराेना काे लेकर राहतभरी खबराें का आना जारी है। यहां लगातार मरीजों की संख्या दाे अंक में बनी हुई है। जुलाई के बाद पहली बार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50-60 के बीच बना हुआ है। बुधवार रात 65 नए मरीज मिले। सबसे अच्छी बता यह है कि जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2000 से नीचे आ गई है। हालांकि देर रात दो मौत की पुष्टि हुई है।

बुधवार देर रात 3225 सैंपलाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें 3149 की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक जिले में 4 लाख 19 हजार 977 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें 34373 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक 31738 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 685 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 1950 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 1 लाख 26 हजार 799 हो गई है। नंवबर की बात करें तो दिन में सिर्फ 254 संक्रमित ही पाए गए हैं।

44 नए क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव, विजय नगर सबसे ज्यादा संक्रमित
देर रात 44 नए क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं। इसमें से विजय नगर सबसे ज्यादा संक्रमण वाला क्षेत्र पाया गया। यहां पर 4 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कैलाश मार्ग मल्हारगंज, सिलिकॉन सिटी, ओल्ड पलासिया और प्रताप नगर में 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं, एलआईजी, रिवेन्यू कॉलोनी, ऐश्वर्या अपार्टमेंट पलासिया, अग्रवाल नगर, इंद्रपुरी कॉलाेनी, शुभम पैलेस, पीस प्वाइंट और सहजीवन नगर में दो-दो मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा 30 क्षेत्रों में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

Related posts

ग्वालियर में हर दिन दो चोरियां- दिवाली की भीड़ में सक्रिय चोर, पलक झपकते ही पार कर देते हैं माल

News Blast

कांग्रेसियों ने लगाए बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए विधायक के नारे, भाजपा प्रत्याशी पटेल बोले – ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इतनी संपत्ति की, आधी कांग्रेस क्या पूरी कांग्रेस ही खरीद लें

News Blast

एमपी में मानसून की रफ्तार धीमी, राजगढ़ में सबसे गर्म दिन तो खंडवा में सबसे ठंडी रात

News Blast

टिप्पणी दें