May 6, 2024 : 10:36 PM
Breaking News
बिज़नेस

सितंबर तिमाही में टाइटन को हुआ 199 करोड़ रुपए का फायदा; डॉ रेड्डी लैब्स और आईसीआईसीआई प्रू लाइफ भी मुनाफे में

  • Hindi News
  • Business
  • Titan Gained Rs 199 Crore In September Quarter; Dr. Reddy Labs And ICICI Pru Life Also Profit

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है।

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 303 करोड़ रुपए रहा है
  • फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैब्स को दूसरी तिमाही में 4,897 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ हुआ है

भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेलर और टाटा समूह का एक हिस्सा टाइटन कंपनी को सिंतबर यानी की दूसरी तिमाही में 199 करोड़ रुपए का स्टैंड अलोन प्रॉफिट हुआ है। टाइटन को पिछले साल इसी तिमाही में 320 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इससे पहले जून तिमाही में टाइटन को 270 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

वित्त वर्ष 2020-2021 की दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है। हालांकि, कंपनी को पहली तिमाही में कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था। महामारी के चलते सबसे ज्यादा कंपनी को आई वियर और वॉच डिवीजन को नुकसान उठाना पड़ा है।

सितंबर तिमाही में कंपनी कुल आय 4389 करोड़ रुपए रही। इसमें 391 करोड़ रुपए का गोल्ड बुलियन की बिक्री शामिल है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इस साल कंपनी की आमदनी में सिर्फ 2 फीसदी गिरावट रही। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टाइटन की आमदनी 4,466 करोड़ रुपए थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के रेवेन्यू में 63% बढ़ोतरी

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 63 पर्सेंट बढ़कर 680 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि इसका शुद्ध लाभ 106 पर्सेंट बढ़कर 278 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने कहा कि इक्विटी पर रिटर्न 76 पर्सेंट रहा है। इक्विटीज और इससे जुड़ा रेवेन्यू 450 करोड़ रुपए रहा है जिसमें सालाना आधार पर 88 पर्सेंट की ग्रोथ दिखी है। कंपनी ने कहा कि उसके पास 15.6 लाख एक्टिव क्लाइंट हैं जिसमें 17 पर्सेंट की बढ़त दिखी है। प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट का रेवेन्यू इसी दौरान 86 पर्सेंट बढ़कर 101 करोड़ रुपए रहा है। इसका एयूएम 1.15 लाख करोड़ रुपए रहा है जो एक साल पहले की तुलना में 15 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी ने 8 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

डॉ रेड्डीज लैब्स को 762 करोड़ रुपए का मुनाफा

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैब्स को दूसरी तिमाही में 4,897 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ हुआ है। इसके 4,812 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 646 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 762 करोड़ रुपए रहा है।

सितंबर तिमाही में डॉ रेड्डी की ग्लोबल जेनरिक कारोबार से होने वाली आय में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस तिमाही में कंपनी के उत्तरी अमेरिकी कारोबार से होने वाली आय सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ी है।

आईसीआईसीआई प्रू लाइफ को 303 करोड़ रुपए का लाभ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 303 करोड़ रुपए रहा है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की शुद्ध प्रीमियम 8,065 करोड़ रुपए है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 8,572 करोड़ रुपए थी। दूसरी तिमाही में शुद्ध निवेश आय 8,118 करोड़ रुपए रही।

Related posts

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया टिकटॉक जैसा फीचर Reels, आज से भारत में रोलआउट

News Blast

अब फोन के वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, टॉर्च और ऐप भी ओपन कर पाएंगे, बस फॉलो करनी होगी ये इंटरेस्टिंग ट्रिक

News Blast

सेबी ने रिवर्सल ट्रेड के आरोप में ब्लू बुल इक्विटीज पर और कलेक्टिव स्कीम के मामले में शीन एग्रो पर 25-25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

News Blast

टिप्पणी दें