May 5, 2024 : 3:14 PM
Breaking News
बिज़नेस

सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी लौटी, ऑटो और आईटी शेयरों में भी तेजी, भारती एयरटेल का शेयर 10% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 28 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है
  • कल सेंसेक्स 376 अंक ऊपर 40,522 पर और निफ्टी 121 अंक ऊपर 11,889 पर बंद हुआ था

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 16.45 अंक ऊपर 40,538.55 पर और निफ्टी 12.00 अंक ऊपर 11,901.40 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में हल्की गिरावट है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में भारती एयरटेल का शेयर 10% ऊपर कारोबार कर रहा है। हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा और यूपीएल के शेयरों मे भी 2-2 फीसदी की तेजी है। जबकि कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 142.25 अंक ऊपर 40,664.35 पर और निफ्टी 33.2 अंक ऊपर 11,922.60 पर खुला था।

मंगलवार को बाजार का हाल

कल बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक ऊपर 40,522.10 पर और निफ्टी 121.65 अंक ऊपर 11,889.40 पर बंद हुआ था। बाजार मेटल, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 694 अंकों की बढ़त रही थी। जबकि आईटी इंडेक्स में 1.14% की गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को कोटक बैंक का शेयर 11% से ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा नेस्ले इंडिया का शेयर भी 6% ऊपर बंद हुआ था। जबकि एचडीएफसी का शेयर 2% नीचे बंद हुआ था।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

1. तिमाही नतीजे – बुधवार को एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज, हीरो मोटोकॉर्प, मैरिको और जीएसके फार्मा अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
2. टाटा मोटर्स – कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलीडेटेड नेट लॉस 307.26 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस 187.7 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी घटकर 53,530 करोड़ रुपए हो गया है।
3. भारती एयरटेल- दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 763 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 23,405 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़कर 25,785 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का कहना है कि ज्यादा टैरिफ और रिमोट वर्किंग के कारण डेटा की खपत बढ़ने से रेवेन्यू में उछाल आया है।
4. आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल- CAIT ने आदित्य बिड़ला फैशन और फ्लिपकार्ट के बीच डील की योजना पर आपत्ति जताई है। इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित डील सरकार की FDI नीति का उल्लंघन करता है। इससे पहले ABFRL ने कंपनी में फ्लिपकार्ट को 7.8% हिस्सेदारी को जारी करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।
5. अमारा राजा बैटरीज – दूसरी तिमाही में ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी निर्माता कंपनी अमारा राजा बैटरीज के मुनाफे में 8% की गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 201 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 219 करोड़ रुपए थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.80% की गिरावट के साथ 222.19 अंक नीचे 27,463.20 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 0.30% गिरावट के साथ 10.29 पॉइंट नीचे 3,390.68 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.82% बढ़त के साथ 94.43 अंक ऊपर 11,599.00 पर बंद हुआ था।

यूरोपियन मार्केट में भी मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। ब्रिटेन का FTSE में 1.09%, फ्रांस के CAC में 1.77%, जर्मनी के DAX इंडेक्स में 0.93% की गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है। जापान का निक्केई इंडेक्स 69.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.14% की गिरावट है। इसके अलावा हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में भी 122.69 अंकों की गिरावट है।

09:53 AM बीएसई सेंसेक्स 16.45 अंक ऊपर 40,538.55 पर और निफ्टी 12.00 अंक ऊपर 11,901.40 पर कारोबार कर रहा है।

09:50 AM बीएसई में भारती एयरटेल के शेयर 10% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

09:30 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 8 ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी और 7 के शेयरों में गिरावट है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल 30 में से13 कंपनियों के शेयर बढ़त और 17 के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल का शेयर 8% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स -बीएसई

सोर्स -बीएसई

09:18 AM बीएसई सेंसेक्स 78.10 अंक नीचे 40,444.00 पर और निफ्टी 22.15 अंक नीचे 11,867.25 पर कारोबार कर रहा है।
09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 142.25 अंक ऊपर 40,664.35 पर और निफ्टी 33.2 अंक ऊपर 11,922.60 पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

15 से 20 प्रतिशत का चाहिए रिटर्न तो इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, इंफोसिस, नेस्ले, ज्योथी लैब जैसे स्टॉक हैं अच्छे

News Blast

पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक एक की मौत व एक घायल

News Blast

IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस

News Blast

टिप्पणी दें