May 4, 2024 : 8:24 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बिहार के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी संक्रमित हुए; कुल केस 78 लाख के पार

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates 24 October 2020; Madhya Pradesh Indore, Maharashtra Mumbai Karnataka Delhi Bihar Rajasthan Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 24 October 2020

नई दिल्लीएक घंटा पहले

फडणवीस आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके कॉन्टैक्ट में आए लोग भी टेस्ट करवा लें।- फाइल फोटो।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें भी टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे पहले बिहार के 3 बड़े भाजपा नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित हो चुके हैं।

इस बीच, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 लाख 15 हजार 363 हो गया है। इनमें 6 लाख 82 हजार 481 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 70 लाख 13 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 18 हजार 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पति की कोरोना से मौत हुई तो महिला ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी
हैदराबाद में पति की कोरोना से मौत होने से दुखी 55 साल की एक महिला ने सुसाइड कर ली। खबर के मुताबिक, 58 साल का व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही संक्रमित पाया गया था। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। इससे दुखी पत्नी ने भी शनिवार को अपार्टमेंट की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।

लगातार दूसरे दिन कम मरीज मिले

देश में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। 21 अक्टूबर को 56 हजार 264 मरीज सामने आए थे, 22 अक्टूबर को यह आंकड़ा 54 हजार 367 और 23 अक्टूबर को 53 हजार 935 रह गया। एक्टिव केस भी अब 6 लाख 80 हजार 801 रह गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन पूरे देश में फ्री दी जानी चाहिए। यह हर एक का हक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने दो, हम देखेंगे यह कैसी है और इसकी क्या कीमत है। केजरीवाल से मीडिया ने सवाल किया था कि क्या उनकी सरकार भी दिल्ली वासियों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने त्योहारों और सर्दी के सीजन को देखते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें। साथ ही कहा कि राज्यों को टेस्टिंग, सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की स्थिति तय करने में अगले 3 महीने अहम होंगे।
  • कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही भारत बायोटेक को वैक्सीन के बड़े स्तर पर ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। फर्म ने 12 से 14 राज्यों के 20 हजार वॉलंटियर्स पर ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 23 अक्टूबर तक देशभर में 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार 564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 12 लाख 69 हजार 479 टेस्ट किए गए।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्य प्रदेश
राज्य में पिछले 24 घंटे में 953 नए मामले सामने आए, 1325 लोग रिकवर हुए और 13 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 65 हजार 294 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। अक्टूबर में लगभग रोज जितने नए मरीज मिल रहे हैं, उससे ज्यादा ठीक भी हो रहे हैं। रिकवरी रेट भी 85.86% पर पहुंच गया है।

2. राजस्थान
प्रदेश में संक्रमण के गढ़ जयपुर, जोधपुर और कोटा में निगम चुनाव हो रहे हैं। त्योहारों की वजह से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों तक में भीड़ 80% तक बढ़ गई है। ऐसे में जब कोरोना की सैंपलिंग बढ़ानी चाहिए थी, लेकिन घटा दी गई। पिछले 2 महीने में देश में जहां औसत सैंपलिंग 44% बढ़ी, वहीं राजस्थान में 25% तक घट गई है।

3. बिहार
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 233 मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हजार 59 हो गई। PMCH के 3 स्टाफ मेंबर और यहां भर्ती 11 मरीज भी संक्रमित हुए हैं। PMCH कोविड अस्पताल से एक मरीज को छुट्टी दी गई, वहीं छपरा में 32 साल के मरीज की मौत हो गई। पटना एम्स में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत 18 मरीज भर्ती हुए।

4. महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटे में 7347 नए मरीज मिले, 13 हजार 247 लोग रिकवर हुए और 184 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 32 हजार 544 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार 922 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 45 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 43 हजार 15 लोगों की जान जा चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6 हजार 830 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 40 मरीजों की मौत हो गई। 2 हजार 202 नए केस मिले और 3 हजार 25 लोग रिकवर हुए। अब तब 4 लाख 66 हजार 60 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 28 हजार 268 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 30 हजार 962 लोग ठीक हो चुके हैं।

Related posts

वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव:दो दिन के भीतर देश में 1.39 करोड़ टीके लगे, इतने 8 दिन में लग रहे थे; 16 जनवरी से 20 जून तक औसत 17.7 लाख रहा

News Blast

भारत ने पाकिस्तान से कहा- अफसरों से कोई पूछताछ ना हो, उन्हें कार समेत तुरंत दूतावास भेजें

News Blast

आत्महत्या: चीनी एप से युवक ने लिया था लोन रिकवरी वालों से तंग होकर खुदकुशी की

Admin

टिप्पणी दें