May 10, 2024 : 12:51 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव:दो दिन के भीतर देश में 1.39 करोड़ टीके लगे, इतने 8 दिन में लग रहे थे; 16 जनवरी से 20 जून तक औसत 17.7 लाख रहा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • 1.39 Crore Vaccines In Two Days, So Many Were Taking In Eight Days; The Daily Average Of Vaccines In The Country From January 16 To June 20 Has Been 17.7 Lakh.

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्र के अनुसार, टीका केंद्र पर रोज 200 टीके लगने चाहिए। राज्यों को यह सोचना होगा कि संसाधनों का पूरा इस्तेमाल कैसे हो। लेकिन, कई राज्यों में अब भी क्षमता से कम टीके लग रहे हैं। - Dainik Bhaskar

केंद्र के अनुसार, टीका केंद्र पर रोज 200 टीके लगने चाहिए। राज्यों को यह सोचना होगा कि संसाधनों का पूरा इस्तेमाल कैसे हो। लेकिन, कई राज्यों में अब भी क्षमता से कम टीके लग रहे हैं।

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार थोड़ी कम हुई। रात 10 बजे तक 53.44 लाख टीके लगे। यह सोमवार को लगे 85.98 लाख टीकों के बाद अब तक का दूसरा बड़ा आंकड़ा है। इस हिसाब से दो दिन में ही देश में कुल 1.39 करोड़ टीके लगे। वैक्सीनेशन के पहले दिन 16 जनवरी से 20 जून तक लगे कुल टीकों का रोजाना औसत 17.7 लाख है।

यानी देश में पिछले दो दिन में ही इतने टीके लग गए, जितने अब तक आठ दिन में लग रहे थे। वैक्सीनेशन की मेगा ड्राइव के दूसरे दिन भी यूपी, गुजरात और कर्नाटक टॉप-5 राज्यों में रहे। जबकि, सोमवार को सर्वाधिक 16.91 लाख टीके लगाने वाला मध्यप्रदेश सिर्फ 4,825 टीके लगा सका। इसी तरह छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक और यूपी में हर टीका केंद्र पर औसतन 100 से कम टीके लगे, जबकि हर केंद्र पर रोज 200 टीके लगाए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

NEET UG Exam 2022: ‘एग्जाम देना है तो पहले उतारे…’ NEET परीक्षा से पहले छात्राओं से की गई बदसलूकी, केस दर्ज

News Blast

छह दिन में दोगुना हुए पेशेंट, 1 दिन में अब तक सबसे अधिक 230 पॉजिटिव केस मिले

News Blast

केजरीवाल के बयान पर विज की नाराजगी, बोले- इस बात को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

News Blast

टिप्पणी दें