April 25, 2024 : 5:40 AM
Breaking News
खेल

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी; हारे तो प्ले-ऑफ की राह मुश्किल होगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • KXIP Vs SRH IPL 2020 Live Score Update; KL Rahul David Warner| Kings XI Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Match 43rd Live Cricket Latest Updates

दुबई20 मिनट पहले

आईपीएल के 13वें सीजन का 43वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है। यहां हराने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें और पंजाब 6वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो हैदराबाद सीजन में 4 जीत के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं, पंजाब ने सीजन में 4 मैच जीते हैं, लेकिन कम नेट रनरेट की वजह से वह 6वें स्थान पर है।

पिछली बार हैदराबाद ने पंजाब को दी थी शिकस्त
पिछली बार जब पंजाब और हैदराबाद का आमना-सामना हुआ था, तब हैदराबाद ने 69 रन से मैच जीता था। दुबई में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 16.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई थी।

पंजाब-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्लो विकेट होने की वजह से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने भी अब तक तीन बार (2018, 2016, 2009) में फाइनल खेला और दो बार (2016, 2009) जीत हासिल की। वहीं, पंजाब अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब एक बार ही 2014 में फाइनल में पहुंच पाई है।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.96% है। हैदराबाद ने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 62 मैच जीते हैं और 56 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.69% है। पंजाब ने अब तक 186 मैच खेले हैं, जिसमें में से उसने 86 जीते हैं और 100 हारे हैं।

Related posts

MP का Video: लड़की ने डॉक्टर को मारा झन्नाटेदार थप्पड़, फिर टूट पड़े लोग, आप भी देखें

News Blast

IND VS AUS मेलबर्न टेस्ट: वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे; शमी को 6 हफ्ते आराम की सलाह

Admin

पाकिस्तानी कप्तान बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड:बाबर आजम ने सबसे तेज 14 वनडे शतक जमाकर हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, एशिया में कोहली से आगे निकले

News Blast

टिप्पणी दें