May 18, 2024 : 12:59 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

10 लाख युवाओं को स्थाई नौकरी का वादा, बेरोजगारों को 1500 रु. भत्ता, किसानों को कर्ज माफी

  • Hindi News
  • Bihar election
  • Tejashwi Yadav: RJD Manifesto 2020 Bihar | Bihar Assembly Election 2020: RJD Manifesto Announcement News Updates For Bihar Assembly Elections 2020

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेजस्वी यादव ने शनिवार को राजद का संकल्प पत्र जारी किया। घोषणापत्र के मुताबिक, सरकारी नौकरी में 85% आरक्षण स्थानीय लोगों को दिया जाएगा।

राजद ने शनिवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें रोजगार, कृषि, उद्योग, उच्च शिक्षा, महिला सशक्तीकरण से लेकर स्मार्ट गांव तक पर जोर दिया गया है। पार्टी ने स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, स्वास्थ्य सेवा, खेल नीति समेत कुल 17 मुद्दों को प्राथमिकता दी है। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाएगी। राजद ने सरकार बनने पर किसानों के सभी कर्ज माफ करने की भी ऐलान किया है।

इसके अलावा घोषणापत्र में रोजगार और स्वरोजगार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान और सभी संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया गया है। समान काम के बदले समान वेतन और सभी विभागों में निजीकरण खत्म करने को भी प्रमुखता से रखा गया है।

राजद ने वादा किया है कि सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां देंगे। नियुक्तियां पहले से खाली पड़े पदों पर होंगी, साथ ही नए पद भी बनाए जाएंगे। संविदा को खत्म करके सभी कर्मचारियों को स्थाई कर समान काम समान वेतन दिया जाएगा। सभी विभागों में निजीकरण को खत्म किया जाएगा। रोजगार सृजन के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई औद्योगिक पॉलिसी के तहत प्रभावी टैक्स डिफरेंट और टैक्स वीवर स्कीम लाई जाएगी।

उच्च शिक्षा और रोजगार

  • कार्यपालक सहायक, लाइब्रेरियन और उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन के लिए लगने वाली फीस खत्म की जाएगी।
  • युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार युवा आयोग का गठन होगा।
  • हर जिले में बैंक, रेलवे, एसएससी की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
  • बुजुर्गों और गरीबों को हर महीने मिलने वाली पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए किया जाएगा।
  • राज्य के किसी भी सरकारी नौकरी में कम से कम 85% आरक्षण स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।
  • हर जिले में छात्रों के लिए सुविधायुक्त लाइब्रेरी की स्थापना होगी।
  • 35 साल तक के बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में देंगे।
  • विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े अकादमिक पदों विशेष रूप से सहायक प्राध्यापकों की बहाली।
  • डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती।
  • भागलपुर के रेशम उद्योग क्लस्टर का विस्तार होगा।
  • मिथिला के मखाना उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • स्कूलों में माध्यमिक कक्षा से ही कौशल व कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • आंगनबाड़ी और आशा दीदी का मानदेय दोगुना होगा।

किसानों का भी रखा जाएगा ख्याल
जदयू के हर खेत तक सिंचाई के पानी की व्यवस्था के मुद्दे को राजद ने भी अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। सभी सिंचाई पंपों को सोलर पंप में तब्दील करने का वादा किया गया है। किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएंगे। इसके अलावा खेल नीति के तहत बिहार में बड़े खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ हर प्रमंडल (डिवीजन) में एक बड़े स्टेडियम के स्थापना को भी एजेंडे में शामिल किया गया है। राजद ने वृद्धा पेंशन में पुरानी व्यवस्था लागू करने की बात कही है। इसके अलावा गांव को स्मार्ट बनाने पर जोर दिया गया है।

Related posts

क्राइम ब्रांच ऑफिस में उमर खालिद से करीब 5 घंटे तक किए गए सवाल जवाब

News Blast

Delhi News: दिल्ली में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, केजरीवाल सरकार ने जारी किया येलो अलर्ट

News Blast

299 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए, 255 संक्रमण से रिकवर हुए; अब तक 75 फीसदी रोगी अस्पताल से हो चुके डिस्चार्ज

News Blast

टिप्पणी दें