May 4, 2024 : 9:48 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Android फोन से घर पर बनाएं पासपोर्ट Size फोटो, जानिए आसान ट्रिक

कोरोना महामारी की वजह से लोग इन दिनों बाहर निकलने से बच रहे हैं. ज्यादातर काम फोन और लेपटॉप से ही किए जा रहे हैं. शॉपिंग से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक सभी जरूरी काम ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक या कोई फोर्म भरते वक्त पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत पड़ रही है और आप बाहर स्टूडियो में जाकर फोटो खिचवाना नहीं चाहते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको स्मार्टफोन से पासपोर्ट साइज के फोटो बनाने के बारे में बता रहे हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल से बढ़िया पासपोर्ट साइज के फोटो तैयार कर सकते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोटो एडिटिंग के कई एप्लीकेशन होते हैं जिससे आप फ्री में पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं. इसके अलावा आप पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करके भी फोटो बना सकते हैं. आइये जानते हैं.

Android फोन से कैसे बनाएं पासपोर्ट साइज फोटो
आप अपने एंड्रॉयड फोन से अच्छी क्वालिटी के पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं. इसके लिए आप Play Store से पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें और किसी भी साइज का फोटो तैयार कर सकते हैं.

1- प्ले स्टोर से पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर डाउनलोड करें. अब ऐप को ओपन करें.

2 यहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं और ऐप के जरिए कैमरे से नई फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.

3 फोटो सेलेक्ट करने के बाद इसे आपको एडजस्ट करना है. इसके लिए आपको नीचे Auto एडजस्ट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इससे आपकी फोटो अपने आप एडजस्ट हो जाएगी.

4 अब आपको ऊपर Done का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

5 Done पर क्लिक करने के बाद में आपको पासपोर्ट फोटो का साइज सेलेक्ट करना है.

6 अगर आपको साइज नहीं पता तो आप यहां पर अपने देश का नाम सेलेक्ट करके नीचे दी गई लिस्ट में भारतीय पासपोर्ट पर क्लिक करें.

7 अब आपको फोटो को सेट करना होगा और ऊपर Crop के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

8 अब आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो आ गई है. आप चाहें तो नीचे दिए गए print multiple copies के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां आप फोटो की संख्या सेलेक्ट कर सकते हैं.

9 अब ऊपर दिए गए Save ऑप्शन पर क्लिक करें. इसे आप PNG फाइल के रूप में ही सेव करें.

10 अब आप किसी भी जरूरी काम के लिए इन पासपोर्ट साइज के फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं.
पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर

फोन में Apps से बनाएं पासपोर्ट साइज फोटो

आप चाहें तो अपने फोन में फ्री पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले इस फोटो एडिटर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं.

1- ऐप में कई ऑप्शन दिए गए हैं आप इसमें कलर लाइटिंग एंड बैकग्राउंड कलर सब अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं

2-पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आप इसमें नई फोटो केप्चर भी कर सकते हैं और गैलरी से भी फोटो सिलेक्ट करके एडिट कर सकते है.

3-आप चाहें तो अलग अलग साइज के फोटो तैयार कर सकते हैं जैसे Visa Card, PAN Card, Id Card, water Card के लिए फोटो तैयार कर सकते हैं.

4-इस ऐप में आप 15 से भी ज्यादा भाषाओं में फोटो एडिट कर सकते हैं.

5-इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Related posts

भारत की सबसे महंगी बाइक्स: शताब्दी एक्सप्रेस की 140 किमी/घंटे की स्पीड से भी तेज दोड़ती हैं ये 10 बाइक्स, कीमत के मामले में मर्सिडिज बेंज की कारों से महंगी

Admin

Benefits of Bhim app

Admin

Tips: ये 7 सेटिंग्स आपके WhatsApp को रखेंगी सेफ, जानें पूरी डिटेल

News Blast

टिप्पणी दें