May 19, 2024 : 1:46 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वर्चुअल इवेंट में आज लॉन्च होगा OnePlus 8T, जानिए कहां और कितने बजे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 8T को आज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस फोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च करेगी. यह इवेंट भारत में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं. OnePlus 8T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसे 8GBरैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 8T को स्टैंडअलोन स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है.

OnePlus 8T के संभावित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 8T में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्पले दी जा सकती है. जिसका रेजोल्यूशन 2400x 1080 पिक्सल होगा और यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट देगी. वहीं डिस्पले के सबसे ऊपर लेफ्ट में एक पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा. इसकी स्क्रीन One Plus 8 की तुलना में ज्यादा फ्लैट होगी. OnePlus 8T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से ऑपरेट होगा इसके साथ ही इसे 8GBरैम और 128GB स्टोरेज के साथ दिया जाएगा. डिवाइस में एक और वेरिएंट दिया गया है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा. यह फोन एंडरोइड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता नजर आएगा.

OnePlus 8T

OnePlus 8T Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट Expected October 14 2020
भारत में लॉन्च No
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) 160.2 x 72.9 x 8 mm (6.31 x 2.87 x 0.31 in)
वजन (ग्राम) 180 g (6.35 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Li-Po 4500 mAh
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग Fast charging 65W
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Onyx Black, Glacial Green, Interstellar Glow, Polar Silver
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप Fluid AMOLED
साइज 6.55 inches, 103.6 cm2 (~88.7% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम NA
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 11, OxygenOS 11
प्रोसेसर Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैट Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयू Adreno 650
मैमोरी
रैम 8GB RAM, 12GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइप No
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 48 MP, f/1.8, 25mm (wide), 1/1.43
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश NA
फ्रंट कैमरा 32 MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes, with stereo speakers
3.5 एमएम जैक No
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएस Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, SBAS
रेडियो No
यूएसबी 3.1, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेस होगा, जो Sony का IMX 586 सेंसर है. प्राइमरी सेंसर में OIS और EIS के फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरा कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, जो 116˚ के फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलेगा. हालांकि इसमें टेलिफोटो लेंस की जगह 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. साथ ही 4,500mAh की बैटरी भी फोन में दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को पूरा सपोर्ट करेगी.

कीमत
कंपनी ने हालांकि OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये हो सकती है. वहीं, फोन के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये तक मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें

Apple ने लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए- एक साथ सभी की खूबियां और कीमत

इन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है iPhone 12, जानिए फोन से जुड़ी 5 खास बातें

Related posts

टेक बाइंग गाइड: आपके परिवार की सेहत का खास ख्याल रखेंगे ये 5 वाटर प्यूरीफायर, लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेहतर

Admin

निसान की नई SUV: कंपनी ने पहली बार पैट्रॉल निस्मो का पूरा लुक दिखाया, बाहर-अंदर से बेहद स्टाइलिश है कार

Admin

स्टिंग ऑपरेशन या सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आते हैं ये 5 फ्री ऐप्स, फोन लॉक होने पर करते हैं काम

News Blast

टिप्पणी दें