May 18, 2024 : 2:00 AM
Breaking News
खेल

मुंबई इंडियंस सभी विरोधी के खिलाफ 50% से अधिक मैच जीतने वाली इकलौती टीम, रोहित 60% से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान

  • Hindi News
  • Sports
  • Mumbai Indians The Only Team To Win More Than 50% Of Matches Against All Opponents, Rohit Is The Only Captain To Win More Than 60% Of Matches

दुबई6 घंटे पहले

  • दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने हासिल की यह उपलब्धि, सबसे ज्यादा चार बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है

मुंबई इंडियंस आईपीएल-13 में 5 जीत के साथ टाॅप पर चल रही है। टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। इसके साथ टीम ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम लीग में खेल रही अन्य 7 विरोधी टीम के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक मैच जीत चुकी है।

वह ऐसा करने वाली इकलौती टीम है। उसने दो टीम के खिलाफ 60 फीसदी से अधिक मैच जीते हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 60 फीसदी से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं। उन्होंने टीम को सबसे ज्यादा 4 बार लीग का खिताब भी दिलाया है। टीम ने चौथी बार शुरुआती 7 मुकाबलों में से 5 जीते हैं।

रबाडा ने लगातार 25वें मैच में विकेट लिया

दिल्ली के कागिसो रबाडा ने 2017 में डेब्यू किया था। उन्होंने तब से अब तक लगातार 25 मैच में कम से कम एक विकेट लिया है। उनके 48 विकेट हैं। लगातार 25 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा ने लसिथ मलिंगा की बराबरी भी कर ली है।

मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड में हमारे अनकैप्ड खिलाड़ियों का दबदबा

रविवार तक 27 मैच में भारत के लिए 10 से कम मैच खेले या अनकैप्ड खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इनको 9 बार मैन ऑफ मैच का अवाॅर्ड मिल चुका है। सैमसन (राजस्थान) को 2, पृथ्वी (दिल्ली), शुभमन (कोलकाता), मावी (कोलकाता), प्रियम (हैदराबाद), सूर्यकुमार (मुंबई), राहुल त्रिपाठी (कोलकाता) और तेवतिया (राजस्थान) को एक-एक बार यह अवॉर्ड मिला है। 2019 में सिर्फ 6 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Related posts

कोरोना के बाद खेल की शुरुआत धीरे-धीरे हो, खिलाड़ियों को मैदान पर वापस आने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए: गगन नारंग

News Blast

ओलिंपिक इवेंट-बॉक्सिंग:अब तक 25 ओलिंपिक गेम्स में शामिल रही है बॉक्सिंग, भारत से इस बार 9 मुक्केबाज ले रहे हैं हिस्सा

News Blast

बदला मौसम का मिजाज, रीवा-शहडोल, जबलपुर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

News Blast

टिप्पणी दें