April 30, 2024 : 4:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोनाकाल में घूमने आने वाले युवक को चिढ़ाते थे आरोपी, कहते थे तूने कोरोना टेस्ट करवाया या नहीं, इसी विवाद में डंडे से पीटकर हत्या की थी

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोनाकाल में युवक बनेडिया गांव तक राेज घूमने जाया करता था।

  • 7 अक्टूबर काे देपालपुर के ग्राम मुंडला खिमलावदा रोड पर पुलिया के पास खेत में युवक मृत मिला था
  • 6 अक्टूबर काे मुंडला – खिमलावदा रोड की पुलिया के पास आरोपियों ने की थी युवक की पीटकर हत्या

देपालपुर पुलिस ने शनिवार को तीन दिन पहले हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। युवक काेराेनाकाल में उनके गांव तक घूमने जाता था, जिस कारण आराेपी उसे यह कहकर चिढ़ाते थे कि तूने काेराेना टेस्ट करवाया है या नहीं। इसी बात काे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि माैका पाकर उन्हाेंने युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।

करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।

यह है मामला
7 अक्टूबर काे देपालपुर के ग्राम मुंडला खिमलावदा रोड पर पुलिया के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का रक्तरंजिश शव पड़ा मिला था। शव के पास एक डंडा पड़ा था। वहीं, उनके कान और सिर में गंभीर चोट के निशान थे। उसकी पहचान 30 साल के शाहिद अली पिता मोहम्मद अली निवासी ग्राम मुंडला के रूप में हुई थी। जांच में युवक की रंजिश के बारे में जानकारी निकाली ताे पता चला कि वह अक्सर बनेड़िया गांव तक घूमने जाता था। यहीं के रहने वाले कुणाल उर्फ विपुल ने उसे चिढ़ाते हुए कहा था कि तू कोरोनाकाल में घूमता है, तूने कोरोना टेस्ट कराया कि नहीं। इसे लेकर वह उसे चिढ़ाता था, इसी बात से गुस्सा हाेकर उसने एक बार कुणाल उर्फ विपुल से विवाद कर लिया था। मामले में पुलिस ने विपुल काे हिरासत में लेकर सख्ती दिखाई तो उसने जुर्म कबूल लिया।

उसने बताया कि 6 अक्टूबर काे मैं राहुल के साथ बाइक से मुंडला की ओर जा रहा था। मुंडला-खिमलावदा रोड की पुलिया के पास हमें शाहिद दिखाई दिया। इस पर हमारे बीच पुराने विवाद को लेकर फिर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुणाल और राहुल ने शाहिद के साथ डंडे से मारपीट की और माैके से भाग निकले। हालांकि उन्होंने शाहिद को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

Related posts

अफसर-इंजीनियर हुए फेल! मुस्लिम नाहरू भाई ने पशुपतिनाथ मंदिर में लगा दिया देश का सबसे वजनी घंटा

News Blast

In the search of the three, more than 250 different banks’ ATMs and five lakh rupees were recovered, five lakh were blown from the ATM in a few hours | तीनों की तलाशी में 250 से ज्यादा अलग-अलग बैंकों के एटीएम और 6 लाख रुपए बरामद, चंद घंटे में एटीएम से उड़ाए थे छह लाख

Admin

Uttar Pradesh MLC Election Latest News And Updates। MLC Teachers Election Voting For 11 Seats Today In Uttar Pradesh | विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक कोटे की रिजर्व 11 सीटों पर मतदान जारी, 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Admin

टिप्पणी दें