May 4, 2024 : 11:49 PM
Breaking News
बिज़नेस

बिजली की खपत में 6 महीने तक गिरावट के बाद आई रिकवरी, सितंबर में 5.6% की हुई बढ़ोतरी

  • Hindi News
  • Business
  • Power Sector Emerges From Corona Crisis After 6 Months And Consuption Increased In September

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली की खपत में बढ़ोतरी होने का मतलब यह है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच अब औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में फिर से तेजी आई है

  • देश की कुल बिजली खपत सितंबर में 113.54 अरब यूनिट्स रही
  • पिछले साल सितंबर में 107.51 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई थी

देश की कुल बिजली खपत सितंबर में 5.6 फीसदी बढ़कर 113.54 अरब यूनिट्स रही। इसके पहले लगातार छह महीने से बिजली की कुल खपत में गिरावट दिख रही थी। बिजली की खपत में बढ़ोतरी होने का मतलब यह है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच अब औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में फिर से तेजी आई है।

कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बिजली की खपत में गिरावट चल रही थी। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था। कुछ राज्यों ने इससे पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिए थे।

अप्रैल में सर्वाधिक 23.2% गिरी थी बिजली की खपत

बिजली मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक पिछले साल सितंबर में 107.51 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई थी। सालाना आधार पर बिजली की खपत मार्च में 8.7 फीसदी गिरी थी। अप्रैल में यह 23.2 फीसदी, मई में 14.9 फीसदी, जून में 10.9 फीसदी, जुलाई में 3.7 फीसदी और अगस्त में 1.7 फीसदी गिरी थी।

पीक पावर डिमांड में भी बढ़ोतरी

इस साल फरवरी में बिजली की खपत 11.73 फीसदी बढ़ी थी। सितंबर में पीक पावर डिमांड भी पिछले साल के सितंबर के मुकाबले ज्यादा रहा। पीक पावर डिमांड 1.8 फीसदी बढ़कर 176.56 गीगावाट तक पहुंच गया, जो सितंबर 2019 में 173.45 गीगावाट था।

अप्रैल से अगस्त तक पीक पावर डिमांड में था गिरावट का माहौल

एक दिन के सर्वाधिक पावर सप्लाई को पीक पावर डिमांड मेट कहा जाता है। इस साल अप्रैल से अगस्त तक पीक पावर डिमांड मेट में गिरावट का माहौल था। मार्च में पीक पावर डिमांड महज 0.8 फीसदी बढ़ा था।

पीक पावर डिमांड मेट अप्रैल में सर्वाधिक 24.9% गिर गया था

पीक पावर डिमांड मेट में अप्रैल में 24.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। मई में यह 8.9 फीसदी गिरा था। जून में यह 9.6 फीसदी, जुलाई में यह 2.7 फीसदी और अगस्त में यह 5.6 फीसदी गिरा था।

अप्रैल से अगस्त तक का वित्तीय घाटा सालभर के डिफिसिट टार्गेट के 109.3% के स्तर पर पहुंचा, लगातार दूसरे माह सालाना लक्ष्य से ज्यादा

Related posts

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में भारतीय पूंजी बाजार से 7,366 करोड़ रुपए निकाले

News Blast

कैफे कॉफी डे में निवेश कर सकते हैं सिंगापुर के दो प्राइवेट इक्विटी फंड, कंपनी पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

News Blast

H.266 कोडेक तकनीक 4K और 8K टीवी पर वीडियो स्ट्रीमिंग का डेटा आधा करेगी, इसके लिए चिप डेवलप करने की जरूरत

News Blast

टिप्पणी दें