May 17, 2024 : 9:53 AM
Breaking News
मनोरंजन

मुकेश खन्ना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बताया वाहियात और फूहड़, बोले- महाभारत के बाकी कलाकारों के साथ मुझे भी आया था बुलावा पर मैं नहीं गया

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Mukesh Khann Aka Bheeshm Pitamah States The Kapil Sharma Show Wahiyat And Foohad, Later Removes His All Posts From Social Media

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

द कपिल शर्मा शो में हाल ही में महाभारत की स्टार कास्ट आई थी। हालांकि भीष्म पितामह का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना वहां नहीं पहुंचे।

‘द कपिल शर्मा शो’ में बीते रविवार को बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के कई प्रमुख कलाकार बतौर मेहमान नजर आए थे। लेकिन सीरियल में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना वहां नहीं पहुंचे। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनसे सवाल पूछ रहे थे। जिसके बाद खन्ना ने कई ट्वीट्स करते हुए इसकी वजह बताई। उन्होंने इस शो को वाहियात और बेहूदा बताया। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए।

मुकेश खन्ना ने शो में नहीं जाने को लेकर गुरुवार सुबह लगातार छह ट्वीट किए। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर भी एक पोस्ट में यही सारी बातें लिखीं। लेकिन बाद में सभी चीजों को डिलीट कर दिया।

नहीं बुलाने का सवाल ही नहीं उठता

खन्ना ने ट्वीट्स में नहीं जाने की वजह बताते हुए लिखा, ‘ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहना है उनको इन्वाइट नहीं किया गया। कोई कहता है उन्होंने खुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता। ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया था।’

मैंने पहले ही कहा था मैं नहीं जाऊंगा

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर जाता है। जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा। यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा।’

द्विअर्थी जुमलों से भरपूर वाहियात शो

अगले ट्वीट में लिखा, ‘कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है। परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़कर हंसते हैं।’

एक बंदे को सिर्फ हंसने के पैसे मिलते हैं

चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं, मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठाकर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ हाहाहा करना।’

कॉमेडी का बेहद घटिया स्तर

पांचवें ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘एक उदाहरण दूंगा, आप समझ जाएंगे कि कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। आप सबने देखा होगा। इसके पहले का रामायण वाला शो। कपिल ने अरुण गोविल से पूछा था। आप बीच पर नहा रहे हों, भीड़ में से एक बंदा चिल्लाकर बोलता है… अरे देखो राम जी भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। आप क्या कहेंगे?’

मैं होता तो कपिल का मुंह बंद कर देता

छठे और आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैंने सिर्फ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री रामजी की इमेज लेकर घूमते हैं, सिर्फ मुस्कुरा दिए। जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है, उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं। नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता। इसलिए मैं नहीं गया।’

द कपिल शर्मा शो में आए थे ये कलाकार

शो में नीतिश भारद्वाज (श्रीकृष्ण), गजेंद्र चौहान (युधिष्ठिर), फिरोज खान (अर्जुन), पुनीत इस्सर (दुर्योधन) और गूफी पेंटल (शकुनि) मेहमान बनकर पहुंचे थे।

Related posts

अलगाव के बाद एन्जॉयमेन्ट का VIDEO:तलाक के बाद भी साथ में मस्ती करते दिखे आमिर-किरण, लद्दाखी पोशाक कोस और सुल्मा पहने किया ट्रेडिशनल डांस गोम्बा सुमशक

News Blast

बर्थडे से पहले खुशखबरी: पाकिस्तान सरकार ने दिलीप कुमार-राजकपूर के पुश्तैनी मकानों की कीमतें तय कीं, दोनों को खरीदने पुरातत्व विभाग ने मांगे 2 करोड़

Admin

VIDEO देखें, सवाई का पहला गाना रिलीज:जब तक सांसें चलेंगी तुझको चाहूंगा यार… गाने को 3 घंटे में 2 लाख से ज्यादा व्यू; फैंस ने लिखा- हम आपकी आवाज के दीवाने, मौसम बदल दिया

News Blast

टिप्पणी दें