May 18, 2024 : 4:15 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी वैक्सीन मॉडर्ना युवाओं के साथ बुजुर्गों के लिए भी असरकारी, स्टडी में इसका कोई साइड इफेक्ट न होने का भी पता चला; दुनिया में 2.53 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 30 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19

वॉशिंगटन9 घंटे पहले

अमेरिकी वैक्सीन कंपनी मॉडर्ना के लैब में रिसर्च में जुटी एक रिसर्चर। कंपनी का दावा है कि दो से तीन महीनों में वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी।- फाइल फोटो

  • दुनिया में 10.16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, अब तक 3.40 करोड़ लोग संक्रमित
  • अमेरिका में 74.20 लाख लोग संक्रमित, 2.11 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं

अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना की कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। एक स्टडी में पता चला है कि मॉडर्ना की वैक्सीन बुजुर्गों में भी एंटीबॉडीज तैयार करने में कामयाब हो रही है। स्टडी के मुताबिक बुजुर्गों में भी तकरीबन वैसी ही एटीबॉडीज तैयार हुईं जैसी युवाओं में हुई थीं। शोधकर्ताओं का कहना है कि बुजुर्गों में मॉडर्ना की वैक्सीन से एंटीबॉडीज तैयार होती हैं और इसके साइड इफेक्ट अधिक खुराक वाली फ्लू वैक्सीन की तरह हैं।

अमेरिका की इमोरी यूनिवर्सिटी ने यह स्टडी की है। इसमें 56 से 70 और 71 साल से अधिक उम्र के कुल 40 लोगों को शामिल किया गया था। लोगों को 25 एमजी और 100 एमजी की दो खुराक दी गईं। दूसरे डोज के एक महीने बाद भी कोई गंभीर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले।

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.40 करोड़ से ज्यादा हो गया है। वहीं, राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 07 हजार 911 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.16 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 74,31,458 2,11,393 46,77,570
भारत 63,05,643 98,616 52,63,685
ब्राजील 47,87,637 1,43,243 41,35,088
रूस 11,76,286 20,722 9,58,257
कोलंबिया 8,24,042 25,828 7,34,154
पेरू 8,11,768 32,396 6,76,925
स्पेन 7,69,188 31,791 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 7,38,163 77,163 5,30,945
अर्जेंटीना 7,36,609 16,519 5,85,857
साउथ अफ्रीका 6,72,572 16,667 6,06,520

इटली: दो सीनेट मेम्बर संक्रमित

इटली में सीनेट के दो सदस्य बुधवार को संक्रमित पाए गए। इसके बाद सीनेट के सभी तरह के काम रोक दिए गए हैं। दोनों सांसद रूलिंग पार्टी 5 स्टार मूवमेंट के मेम्बर हैं। मार्को क्रोएट्‌टी और फ्रांसेस्को मोलेम ने फेसबुक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। दोनों सीनेट मेम्बर पॉजिटिव मिलने के बाद सेल्फ क्वारैंटाइन हो गए हैं। अब 5 स्टार मूवमेंट पार्टी के सभी सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। इटली में अब तक 3 लाख 14 हजार 861 लोग संक्रमित मिले हैं और 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

इटली की राजधानी रोम में एक संक्रमित को अस्पताल ले जाते मेडिकल स्टाफ। देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। (फाइल फोटो)

इटली की राजधानी रोम में एक संक्रमित को अस्पताल ले जाते मेडिकल स्टाफ। देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। (फाइल फोटो)

वॉल्ट डिज्नी ने क्या कहा
द गार्डियन के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी कंपनी थीम पार्क बिजनेस सेक्टर में 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक, उसके थीम पार्क में आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हुई है। इसकी वजह महामारी है। लिहाजा, कंपनी को यह मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। कंपनी के एक अफसर जोस डीएमरो ने कहा- आप सोच सकते हैं कि एक कंपनी के तौर पर यह फैसला हमारे लिए कितना मुश्किल होगा। कई महीनों से हमारा मैनेजमेंट इस बारे में कोशिश कर रहा था कि लोगों की नौकरी बचाई जाए। हमने कई कदम भी उठाए। लेकिन, अब ये फैसला भी लेना ही होगा। फ्लोरिडा, पेरिस, शंघाई, जापान और हॉन्गकॉन्ग में कंपनी के थीम पार्क खोले तो जा चुके हैं, लेकिन यहां आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। कैलिफोर्निया में इसके दोनों पार्क अब भी बंद हैं।

स्पेन : हर कीमत पर संक्रमण रोकेंगे
स्पेन सरकार ने साफ कर दिया है कि देश में संक्रमण की लहर को रोकने के लिए वो हर मुमकिन कदम उठाएगी। सरकार का यह सख्त बयान मैड्रिड लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के एक दिन पहले दिए गए उसे बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार के कदमों से पटरी पर आ रहे कारोबार को फिर नुकसान हो सकता है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा था- यूरोपीय देशों और खासकर पड़ोसी देश फ्रांस में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा, सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे। कुछ खबरों में कहा गया कि स्पेन सरकार सीमाएं बंद करने पर भी विचार कर रही है। हालांकि, सरकार ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

मैड्रिड की एक सड़क से गुजरती महिला। यहां लोकल एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी तरह के प्रतिबंधों का विरोध कर रहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। (फाइल)

मैड्रिड की एक सड़क से गुजरती महिला। यहां लोकल एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी तरह के प्रतिबंधों का विरोध कर रहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। (फाइल)

साउथ कोरिया: सरकार ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।

चेक गणराज्य: एक महीने के लिए इमरजेंसी का ऐलान

चेक गणराज्य ने बुधवार को देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इमरजेंसी का ऐलान कर दिया। इमरजेंसी सोमवार से शुरू होगा और अगले 30 दिन तक जारी रहेगा। नई पाबंदियों के तहत घर के बाहर होने वाले किसी भी प्रोग्राम में 20 से ज्यादा लोग और घर के अंदर होने वाले प्रोग्राम में 10 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक है। हालांकि, थियेटर परफॉर्मेंस और मूवी थियेटर को इन पाबंदियों से राहत दी गई है। देश में अब तक 67 हजार 843 संक्रमित मिले हैं और 636 मौतें हुई हैं।

Related posts

ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति कैंडिडेट बिडेन ने जैन धर्म के लोगों को पर्यूषण पर्व की बधाई दी, हिंदुओं को लुभाने के लिए भी कैंपेन लॉन्च किया

News Blast

ताइवान ने बीच पर एंटी लैंडिंग स्पाइक लगाए ताकि चीनी सैनिक न आ सकें

News Blast

बिडेन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टारा रेड ने कहा- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दें

News Blast

टिप्पणी दें