May 19, 2024 : 3:39 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स 38,000 और निफ्टी 11,200 के स्तर पर, ऑटो और आईटी शेयरों में शानदार तेजी, टीसीएस का शेयर 3% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 29 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 592 अंक ऊपर 37,981 पर और निफ्टी 177 अंकों की बढ़त के साथ 11,227 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 213 अंक ऊपर 11,364 पर बंद हुआ था

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई 67.26 अंक ऊपर 38,048.89 पर और निफ्टी 19.15 अंक ऊपर 11,246.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में टीसीएस का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला।

सोमवार को बाजार का हाल

कल घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में खरीदारी रही थी। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में क्रमश: 3.26 और 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड बैंक का शेयर 8 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ था।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज – मोबाइल एनालिटिकल कंपनी Opensignal की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारती एयरटेल रिलायंस जियो को भारत में 4 जी उपलब्धता और 4 जी कवरेज के एक्सपीरियंस कड़ी टक्कर दे रही है।

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – एसबीआई ने ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा दी है। बैंक ने कहा है कि अब वह होम लोन, कार, गोल्ड और पर्सनल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा। यह 100 प्रतिशत माफ कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को बैंक के ऐप योनो से अप्लाई करना होगा। इसी के साथ त्यौहारी सीजन में अन्य तमाम ऑफर भी बैंक ने घोषित कर दिया है।

3. दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) – लेन-देन ऑडिटर ग्रांट थॉर्नटन के अनुसार, वित्त वर्ष 17 से वित्त वर्ष 19 के डीएचएफएल में 12,705.53 करोड़ रुपए के फ्रॉड मनी ट्रांजेक्शन हुए।

4. कोल इंडिया – सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने सोमवार को कहा कि कंपनी मेथनॉल प्लांट के लिए ग्लोबल बीड्स को आमंत्रित किया है। प. बंगाल में दनकुनी कोल कॉम्प्लेक्स (डीसीसी) को वर्तमान में इसकी सब्सिडियरी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है।

5. जुबिलेंट फूडवर्क्स : होटल और रेस्टोरेंट असोसिएशन ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अक्टूबर के पहले सप्ताह से राज्य में रेस्टोरेंट और बार दोबारा खोलने के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी है।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 पॉइंट ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 16.85 अंक ऊपर 3234.39 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही।

10:13 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 7 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 6 में गिरावट है। अशोक लेलैंड का शेयर 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

09:48 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में शानदार 1.54 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज टीसीएस का शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:37 AM निफ्टी टॉप गेनर स्टॉक्स ; हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:28 AM बीएसई मेटल में शामिल 10 में 9 मेटल कंपनियों में शानदार तेजी है, जबकि एकमात्र कोल इंडिया के शेयर में गिरावट है।

09:25 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 8 में गिरावट है। एशियन पेंट्स का शेयर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि पावर ग्रिड का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ गैलेक्सी M31s लॉन्च, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के लिए मिलेगा प्री-इंस्टॉल Intelli-Cam फीचर

News Blast

काम की बात: EPFO ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

Admin

Budget 2022-2023 : मध्य प्रदेश में इस बार आएगा Child Budget, जानिए इसमें क्या होगा खास

News Blast

टिप्पणी दें