May 19, 2024 : 12:47 PM
Breaking News
बिज़नेस

पहली अक्टूबर से जीएसटी ई-एन्वॉयसिंग होगी अनिवार्य, 500 करोड़ रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों पर होगी लागू

  • Hindi News
  • Business
  • GST E Invoicing Will Be Mandatory From First October Will Apply On Companies With Turnover Above Rs 500 Crore

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीएसटी काउंसिल की अधिकार प्राप्त समिति ने ई-एन्वॉयसिंग के लिए न्यूनतम टर्नओवर सीमा को 100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए करने का सुझाव दिया है

  • 500 करोड़ रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के बी-टू-बी ट्रांजेक्शन पर ई-एन्वॉसिंग अनिवार्य होगी
  • पहले 1 अप्रैल 2020 से ई-एन्वॉयसिंग अनिवार्य करने की योजना थी, इसे आगे बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दिया गया है

ई-एन्वॉयसिंग पर और ज्यादा समय मिलने की उम्मीद नहीं है। सरकार पहली अक्टूबर से ही जीएसटी ई-एन्वॉयसिंग को अनिवार्य करने के फैसले पर आगे बढ़ सकती है। अभी तक के फैसले के मुताबिक 500 करोड़ रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) ट्रांजेक्शन पर 1 अक्टूबर से ई-एन्वॉसिंग अनिवार्य कर दिया जाएगा।

उद्योग के प्रतिनिधियों ने हालांकि सरकार से अनुरोध किया है कि ई-एन्वॉयसिंग को अनिवार्य नहीं बनाया जाए, बल्कि इसके पालन को स्वैच्छिक रखा जाए। ई-एन्वॉयसिंग से हालांकि छोटी कंपनियों को राहत मिलेगी। पहले 100 करोड़ रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए ई-एन्वॉयसिंग अनिवार्य करने की योजना थी। जीएसटी काउंसिल की अधिकार प्राप्त समिति ने न्यूनतम सालाना टर्नओवर सीमा को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए करने का सुझाव दिया है।

टैक्स अनुपालन में सुधार की उम्मीद

ई-एन्वॉयसिंग से टैक्स अनुपालन में और सुधार होने की उम्मीद है। पहले 1 अप्रैल 2020 से ही जीएसटी ई-एन्वॉयसिंग अनिवार्य करने की योजना थी। केंद्र ने हालांकि इसके लिए संशोधित तिथि के रूप में 1 अक्टूबर 2020 को नोटिफाई किया।

कंपनियों की कार्य क्षमता में भी होगा सुधार

गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क के वेबसाइट के मुताबिक कंपनियों के लिए ई-एन्वॉयसिंग के अनेक फायदे हैं। इनमें स्टैंडर्डाइजेशन, इंटरऑपरेबिलिटी, जीएसटी रिटर्न और अन्य फॉर्म्स (जैसे ई-वे बिल) में खुद-ब-खुद एन्वॉयस के विवरण का दर्ज हो जाना, प्रोसेसिंग कॉस्ट घटना, विवाद में कमी आना और पेमेंट साइकल में सुधार होना शामिल हैं। इसलिए ई-एन्वॉयसिंग से कंपनियों की कार्यक्षमता बेहतर होने की उम्मीद है।

गैस की कीमत का निचला स्तर फिक्स करने पर विचार कर रही है सरकार, एशिया एलएनजी के आधार पर तय हो सकती है न्यूनतम कीमत

Related posts

बैंक ऑफ राजस्थान में इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपियों पर सेबी ने लगाया 3 करोड़ रुपए की पेनाल्टी, नहीं देने पर जब्त होगी प्रॉपर्टी

News Blast

दीवाली पर्व में दीया बेचने आ रहे कुम्हारों पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, कस्बाई क्षेत्र में भी नहीं होगी वसूली – रीवा कलेक्टर

News Blast

करोड़पति कर्मचारी:ITC में 96 कर्मचारियों को मिलती है सालाना 1 करोड़ की सैलरी, HUL में 153 लोग पाते हैं

News Blast

टिप्पणी दें