May 20, 2024 : 12:21 AM
Breaking News
मनोरंजन

एनसीबी के अधिकारी ने कहा- चैट लीक होने से कमजोर हो रहा सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस, ऐसा न होता तो बड़ा मामला बनता

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • NCB Officers Admitted, Deepika Padukone, Rakul Preet Singh, Shraddha Kapoor And Sara Ali Khan’s Case Getting Weak Due To Chat Leaks

4 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से शनिवार को पूछताछ करेगी। रकुल प्रीत सिंह को शुक्रवार को सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया।

  • एनसीबी इस बात से हैरान है कि आखिर जांच के दौरान चैट लीक कौन कर रहा है
  • अधिकारी ने कहा- चैट लीक होने के बाद बड़े नाम और ड्रग सरगना अलर्ट हो गए होंगे

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत कई सेलेब्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच जारी है। लेकिन एनसीबी की मानें तो सेलेब्स और उनके मैनेजर्स के बीच की चैट वायरल होने से उनका केस कमजोर हो रहा है। साथ ही वे इस बात से परेशान हैं कि आखिर जांच के बीच ये चैट वायरल कौन कर रहा है?

‘चैट लीक होने से ड्रग सरगना अलर्ट हो गए होंगे’

दैनिक भास्कर से बातचीत ने एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “जांच में ड्रग सरगनाओं के साथ बड़े नामों के संबंध की बात सामने आई है। एनसीबी उस दिशा में काफी करीब पहुंच गई थी। हम दबिश करने ही वाले थे कि स्क्रीनशॉट बाहर आ गए। इसके चलते ड्रग सरगना और बड़े नाम अलर्ट हो गए होंगे।”

चैट बाहर न आते तो सेलेब्स पर बड़ा केस बनता

अधिकारी ने आगे कहा, “अगर स्‍क्रीन शॉट्स बाहर नहीं आए होते तो सेलेब्स पर बड़ा केस बनाकर आगे की कार्रवाई होती। लेकिन अभी सिर्फ ड्रग्स कंज्‍यूम करने का केस बन पा रहा है। ऐसे में सेलेब्स कल को कोर्ट में माफीनामा देकर निकल गए तो उन्हें जेल नहीं हो पाएगी।”

सेलेब्स कंजप्शन के साथ ट्रैफिकिंग का भी हिस्‍सा

एनसीबी के अधिकारी ने बताया, “इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सेलेब्स न केवल ड्रग्स कंज्यूम कर रहे हैं। बल्कि ड्रग्स ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का भी हिस्‍सा रहे हैं। सेलेब्स की मांग पर उनके मैनेजर उन्हें ड्रग्स मुहैया करवाते रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि कि मैनेजर्स ड्रग्स का इंतजाम कहां से करते थे? अब आलम यह है कि बाकी पैडलर्स अंडरग्राउंड हो चुके हैं।”

Related posts

घर से निकला बप्पी दा का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

गृहप्रवेश: रणधीर कपूर नए घर में हुए शिफ्ट, बोले- मुझे चेंबूर वाले घर में बहुत अकेलापन महसूस होने लगा था

Admin

कोरोना का डर: कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीच में ही छोड़ी ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग, लखनऊ में 8 से 10 दिन का शूट बाकी

Admin

टिप्पणी दें