May 23, 2024 : 9:37 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

युवक ने फोन पर टॉवर उड़ाने की धमकी दी; पुलिस ने इलाके को खाली करवाकर, जांच शुरू की

पेरिसएक दिन पहले

पेरिस के एफिल टावर के पास बुधवार को बैरिकेडिंग के बाद तैनात पुलिसकर्मी। एफिल टावर फ्रांस के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है।

  • 131 साल पुराने इस टॉवर में सामान्य दिनों में हर साल लगभग 25,000 टूरिस्ट आते हैं
  • कोरोनावायरस और यात्रा पर लगे प्रतिबंधों के चलते इस साल कम लोग आए

फ्रांस के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद आसपास के पूरे इलाके को खाली करवाकर ब्लॉक कर दिया गया। कुछ टूरिस्ट अभी भी इलाके में घूम रहे थे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बुधवार को कोई भी टॉवर के अंदर था या नहीं।

मौके पर मौजूद दो पुलिस अधिकारियों ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक युवक ने फोन पर बताया कि उसने टॉवर में बम लगाया है। इसके बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। फिलहाल साइट की जांच की जा रही है। एफिल टॉवर के मैनेजमेंट ने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

एफिल टॉवर आम तौर पर हर दिन खुला रहता है

131 साल पुराने इस टॉवर में सामान्य दिनों में हर दिन लगभग 25,000 टूरिस्ट आते हैं, लेकिन कोरोनावायरस और यात्रा पर लगे प्रतिबंधों के चलते इस साल कम लोग आए हैं। एफिल टॉवर हर दिन खुला रहता है। कभी-कभार सुसाइड की धमकी, बम की धमकी या श्रमिकों पर हमलों के कारण बंद किया जाता है।

0

Related posts

जॉनसन कन्फ्यूज: किसान आंदोलन के सवाल को भारत-पाकिस्तान का मुद्दा समझ बैठे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

Admin

जलवायु परिवर्तन:धरती का तापमान बढ़ने से अकल्पनीय विनाश का खतरा, नतीजे बेहद चिंताजनक होंगे

News Blast

द. अफ्रीका में संक्रमण के मामले 1 लाख के पार, यहां 53 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए; दुनिया में अब तक 91.86 लाख संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें