May 21, 2024 : 1:38 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

रियलमी ने लॉन्च किए कम कीमत और हैवी स्पेसिफिकेशन वाले तीन नए फोन, शुरुआती कीमत 8499 रुपए, 65W तक का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme Narzo Series Price List| Realme Narzo 20 Series Launches With Three New Phones With Low Price And Heavy Specifications, Starts At 8499 Rupees

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ये तीनों फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

  • नारजो 20 और नारजो 20A स्मार्टफोन ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
  • नारजो 20 प्रो स्मार्टफोन में ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर मिलेगा, इसकी पहले सेल 25 सितंबर से।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने नारजो 20 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें तीन स्मार्टफोन रियलमी नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो शामिल है। नारजो 20 और 20A में जहां वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले मिलता है वहीं, नारजो 20 प्रो में पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो नारजो 20 और 20A में तीन रियर कैमरे मिलेंगे वहीं नारजो 20 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। टॉप-एंड मॉडल नारजो 20 प्रो में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नारजो 20 सीरीज के साथ कंपनी ने रियलमी UI 2.0 भी रिलीज किया है, जो नेक्स्ट-जनरेशन कस्टम स्किन है।

नारजो 20 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 20 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपए जबकि इसका 128GB स्टोरेज मॉडल 11,499 रुपए का है।
  • दूसरी ओर, नारजो 20A के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9.499 रुपए है।
  • हालांकि, नारजो 20 प्रो के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है।
  • नारजो 20 और 20A ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे जबकि नारजो 20 प्रो ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर में आता है।
  • नारजो 20 प्रो की पहली सेल शुक्रवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी जबकि नारजो 20 की बिक्री 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से और नारजो 20A की बिक्री 30 सितंबर दोपहर 12 बजे होगी। ये तीनों फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

1. रियलमी नारजो 20 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,(720×1600 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB, 4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 48+8+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6,000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
कीमत

4GB+64GB: 10,499 रुपए

4GB+128GB: 11,499 रुपए

कलर ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

2. रियलमी नारजो 20A के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,(720×1600 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB, 4GB+64GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 12+2+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी
कीमत

3GB+32GB: 8,499 रुपए

4GB+64GB: 9,499 रुपए

कलर ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

3. रियलमी नारजो 20 प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+,(1080×2400 पिक्सल) विद 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट विद गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G95
रैम/स्टोरेज 6GB+64GB, 8GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 48+8+2+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP (सोनी IMX471 लेंस)
बैटरी 4500mAh विद 65W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी
कीमत

6GB+64GB: 14,999 रुपए

8GB+128GB:16,999 रुपए

कलर ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

3. अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट

0

Related posts

Get Unlimited Calling And Date In Airtel, Vodafone And Jio Post-paid Plans Of 500 Rupees, Free OTT App Subscription.

Admin

स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स यूज कर रहे हैं तो हो जाइए सतर्क, सावधानी न बरती तो हो सकता है फोन हैक

News Blast

Smartwatch: आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए लॉन्च हुई ये दो खास स्मार्टवॉच, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

News Blast

टिप्पणी दें