May 7, 2024 : 7:50 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 98 अंक और निफ्टी 43 अंक नीचे बंद, बैंकिंग स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद, लेकिन आईटी शेयरों में रही शानदार रैली, एचसीएल टेक के शेयर में 10% तक का उछाल

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 14 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई 0.25% नीचे 38,756 अंकों पर बंद
  • निफ्टी 0.38% नीचे 11,421 अंकों पर रहा

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 43.40 पॉइंट नीचे 11,421.05 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बैंक और फायनेंशियल सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए । एसबीआई का शेयर 2 फीसदी से नीचे बंद हुआ। इससे पहले सुबह बीएसई 218.96 अंक ऊपर 39,073.51 पर और निफ्टी 75.7 अंक ऊपर 11,540.15 पर खुला था। हालांकि आईटी और रियल्टी सेक्टर में आज शानदार तेजी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसमें एचसीएल का शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट भारती इंफ्राटेल के शेयर में रहा। आज शेयर 4 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि बढ़त वाले शेयरों में आज आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक और टीसीएस सबसे आगे रहे। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 14.23 अंक ऊपर 38,854.55 पर और निफ्टी 15.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार में आईटी और रियल्टी स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
एचसीएल टेक 795.95 10.60
टीसीएस 2,489.20 4.85
विप्रो 306.35 4.45
टेक महिंद्रा 791.05 3.38
यूपीएल 513.90 2.99

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव गिरावट (%)
भारती इंफ्राटेल 473.10 3.77
बजाज फायनेंस 3,432.00 3.17
भारत पेट्रोलियम 415.20 3.16
पॉवर ग्रिड 171.00 2.37
एसबीआई 197.90

2.37

बीएसई पर करीब 62 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,936 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,827 कंपनियों के शेयर बढ़त में 929 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 149 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 63 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 363 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 224 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 131.06 अंक ऊपर 27,665.60 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 66.72 अंक नीचे 11,087.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.05 फीसदी बढ़त के साथ 1.78 पॉइंट ऊपर 3,340.97 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 18.33 अंक ऊपर 3,278.68 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,845,003 हो गई है। इनमें 988,205 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 3,777,044 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 79,754 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,182,605 हो चुकी है। इनमें 928,281 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 198,520 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 43.40 पॉइंट नीचे 11,421.05 पर बंद हुआ।

02:30 AM बीएसई 254.51 अंक गिरकर 38,600.04 पर और निफ्टी 61.95 अंक नीचे 11,402.50 पर कारोबार कर रहा है।

02:27 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.82 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इसमें सबसे ज्यादा बंधन बैंक के शेयर में गिरावट है।

12:30 PM थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI Inflation) अगस्त में 0.16 प्रतिशत रही। इससे पहले जुलाई में यह आंकड़ा – 0.58 प्रतिशत था।

11:46 AM निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

11:43 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें सबसे ऊपर एचसीएल टेक शेयर है। स्टॉक में 10 फीसदी तक की बढ़त है।

11:42 AM बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 10 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

10:32 AM बीएसई 300.65 अंक ऊपर 39,155.20 पर और निफ्टी 79.55 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 11,544 पर कारोबार कर रहा है।

चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी कंपनी बायडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन के संचालन के लिए क्लाउड कंपनी ओरेकल का चयन किया है। बायडांस ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर को खारिज कर दिया है। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

10:25 AM बीएसई मिडकैप में शामिल 30 कंपनियों में से 20 में बढ़त और 10 कंपनियों के शेयर में गिरावट है। इसमें फ्यूचर रिटेल का स्टॉक 4 फीसदी से नीचे कारोबार कर रहा है।

10:23 AM निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स ; एशियन पेंट्स का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

लोगों की डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल बनाने के मकसद से लॉन्च किया गया नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन पॉलिसीधारकों और इंश्योरेंस कंपनियों दोनों के लिए लाभदायक होगा। इससे इंश्योरेंस कंपनियों को अपने उत्पादों की बेहतर कीमत तय करने में मदद मिलेगी। हाल ही में एसोचैम की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस पर आयोजित राष्ट्रीय ई-समिट में इरडा के सदस्य (नॉन लाइफ इंश्योरेंस) टीएल अलमालू ने कहा कि इस मिशन के लागू होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों की कीमतें कम हो सकती हैं।

10: 21 AM निफ्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक्स ; एचसीएल टेक के शेयर में 7 फीसदी तक की बढ़त है।

10:16 AM बीएसई में 4 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है।

लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को भले ही बुरी तरह से प्रभावित किया हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार के लिए यह पॉजिटिव रहा है। खासकर रिटेल निवेशकों ने इस दौरान अच्छा निवेश बाजार में किया है। हैपिएस्ट माइंड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 70.94 गुना रहा है। इससे पहले साल 2017 में एस्ट्रॉन पेपर में 73 गुना, 2007 में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के आईपीओ में 93.5 गुना और एवरॉन सिस्टम में 123 गुना रिटेल सब्सक्रिप्शन हुआ था।

10:10 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 13 में गिरावट है।

09:19 AM बीएसई 321.02 अंक ऊपर 39,175.57 पर और निफ्टी 78.70 अंक ऊपर 11,543.15 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

सौम्या तिवारी: कपड़े धोने की मोगरी से महिला अंडर-19 टीम की उपकप्तानी तक का सफ़र

News Blast

Jio अपने यूज़र्स को फ्री दे रहा 10 जीबी डाटा, 5 दिनों तक रोजाना मिलेगा 2जीबी डाटा

News Blast

MP School Reopen: सीएम शिवराज ने बताया, एमपी में कब से खुलेंगे स्कूल

News Blast

टिप्पणी दें