May 6, 2024 : 3:23 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

पश्चिमी अमेरिका के जंगलों में आग से अब तक 7 की मौत; 14 हजार फायर फाइटर्स और 60 हेलिकॉप्टर्स से काबू पाने की कोशिश अब तक नाकाम

  • Hindi News
  • International
  • California Wildfire News: US Northern California Wildfires Latest News Updates In Pictures: 7 People Die In West Coast Wildfires

वॉशिंगटन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो बुधवार रात ओरेगन के बिडवेल बार ब्रिज की है। नदी के दूसरी तरफ जंगल की आग साफ नजर आती है।

  • ओरेगन और कैलिफोर्निया इस वाइल्ड फायर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं
  • प्रशासन के मुताबिक, कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां तक पहुंचना फिलहाल नामुमकिन है

अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में जंगल की आग बेहद खतरनाक हो गई है। एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। ओरेगन और कैलिफोर्निया में इसका असर ज्यादा है। ओरेगन में कार से सफर कर रहे दो लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज हवा के कारण आग उन तक इतनी तेजी से पहुंची कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

ओरेगन में कम्युनिकेशन नेटवर्क पूरी तरह ठप हो चुका है। गवर्नर केट ब्राउन ने कहा- इस राज्य के इतिहास में अब तक इतनी भीषण आग नहीं लगी। आसमान का रंग सुर्ख हो चुका है।

कैलिफोर्निया : चार लोग मारे गए
यहां ओकानगन काउंटी में एक बच्चे की मौत हुई। वो पैरेंट्स के साथ कार में था। पैरेंट्स भी गंभीर हालत में हैं। बुटे काउंटी में तीन लोगों की मौत हुई। ये लोग एक घर में सो रहे थे। कैलिफोर्निया के अकेले बुटे काउंटी में ही 4200 घर खाक हो चुके हैं। यहां हेलिकॉप्टर से नदी का पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन को बहुत कम कामयाबी मिल पाई है।

कैलिफोर्निया के ओक ग्लेन एरिया में आग को देखती फायर फाइटर्स टीम। यहां करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं ने खतरा ज्यादा बढ़ा दिया है। फायर फाइटर्स की टीम कई स्थानों तक तो पहुंच भी नहीं पा रही है।

कैलिफोर्निया के ओक ग्लेन एरिया में आग को देखती फायर फाइटर्स टीम। यहां करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं ने खतरा ज्यादा बढ़ा दिया है। फायर फाइटर्स की टीम कई स्थानों तक तो पहुंच भी नहीं पा रही है।

ओरेगन : संपर्क करना भी मुश्किल
एबीसी न्यूज नेटवर्क के मुताबिक, ओरेगन के अलमेडा एरिया में आग बेहद खतरनाक है। मेडफोर्ड भी प्रभावित है। इसकी काउंटी शेरिफ नाथ सिकलर ने की। उन्होंने कहा- तीन हजार एकड़ में सिर्फ तबाही है। कामयाबी शून्य है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओरेगन में हालात को लेकर एक ट्वीट किया। इसमें फोटोज भी थे। राज्य में 4 लाख 76 हजार 994 एकड़ क्षेत्र अब तक लपटों की चपेट में आ चुका है।

कैलिफोर्नियों के ओरिक क्षेत्र से गुजरता व्यक्ति। यहां धुएं की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सिर्फ इसी क्षेत्र से 22 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है

कैलिफोर्नियों के ओरिक क्षेत्र से गुजरता व्यक्ति। यहां धुएं की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सिर्फ इसी क्षेत्र से 22 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है

प्रशासन की परेशानी क्या
राज्य और केंद्र सरकार ने आग को रोकने की हर मुमकिन कोशिश की है। लेकिन, तेज हवाओं के सामने वे बेबस हैं। दरअसल, सिर्फ इन राज्यों में ही नहीं, अमेरिका के ज्यादातर हिस्से में खुला इलाका और जंगल काफी हैं। इनकी वजह से छोटी सी आग भी भयानक हो जाती है। प्रशासन लोगों को बचाने में तो काफी हद तक कामयाब हो जाता है लेकिन, लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी खाक हो जाती है।

कोशिश भरपूर, कामयाबी नहीं
14 हजार फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं। उनकी सहायता के लिए 60 से ज्यादा हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। ताकतवर पम्प लगाए गए हैं। लेकिन, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं इंतजामों को नाकाम कर रही हैं।

0

Related posts

मेडिटेशन के जरिए डिप्रेशन, दर्द, घबराहट, नींद नहीं लगने से पा सकते हैं निजात, एक्सपर्ट्स की सलाह-ध्यान के लिए घर में शांत जगह चुनें, धीरे-धीरे शुरुआत करें

News Blast

मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र भरोसे के संकट से जूझ रहा है, बड़े सुधारों के बिना मौजूदा चुनौतियों का मुकाबला नहीं कर सकता

News Blast

पूर्व प्रधानमंत्री महातिर को समर्थकों संग पार्टी से बाहर निकाला गया, संसद सत्र में विपक्षियों के साथ बैठे थे

News Blast

टिप्पणी दें