May 21, 2024 : 10:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

एमपी के श्योपुर में कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो कांग्रेस विधायक ने शीर्षासन लगाया, जमीन के बदले 4 गुना मुआवजे की मांग की

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Sheour
  • Ghera Collectorate For Compensation, Collectors Did Not Come To Take Memorandum, Angry Demonstrations Of Angry Farmers

श्योपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक बाबूलाल जंडेल भी शामिल थे। विरोध में उन्होंने शर्ट उतारी और दफ्तर में ही शीर्षासन करने लगे। शीर्षासन के दौरान विधायक ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया।

जमीन के बदले चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। इस मौके पर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ​​​​​​​भी थे। एसडीएम रुपेश उपाध्याय उनसे बातचीत करने पहुंचे, लेकिन किसानों उन्हेें ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। किसानों ने कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को बुलाने की मांग की। आधा घंटे तक कलेक्टर नहीं आए तो सभी ने कुर्ता और शर्ट उतारकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच विधायक बाबू जंडेल ने शर्ट उतारकर शीर्षासन शुरू कर दिया।

किसानों 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। 1 घंटे बाद जब कलेक्टर आए, लेकिन वे नारेबाजी से नाराज हो गए और लौट गए। उन्होंने किसानों का ज्ञापन ही नहीं लिया। किसानों ने कलेक्टोरेट परिसर में ही ज्ञापन पढ़ा और इसके बाद उसे दीवार चस्पा कर दिया। विरोध के बीच पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया, लेकिन जब तक फोर्स आई, तब तक प्रदर्शन ही खत्म हो चुका था।

विधायक के साथ कलेक्टोरेट परिसर में किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और किसान।

विधायक के साथ कलेक्टोरेट परिसर में किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और किसान।

मांग पूरी न होने पर सात दिन बाद सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने कहा कि जो जमीनें सरकार उन्हें देने जा रही है। उन पर पहले से ही कब्जा है। यहां विकास ही बात नही हो रही है बल्कि, किसानों के विनाश की बात की जा रही है। क्योंकि कब्जे वाली जमीनों पर किसानों को एक-दूसरे के खिलाफ ही लड़ना पड़ेगा। किसान ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते है। बेहतर है कि उन्हें गाइडलाइन के अनुसार जमीन के बदले चार गुना मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अगर सात दिन के भीतर किसानों की मांग पूरी नही होती है तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

0

Related posts

ऑनलाइन क्लास से 60 और होम असाइनमेंट से होगा 40% कोर्स

News Blast

लखनऊ में कोरोना के बीच डायरिया का खतरा:लगातार तीसरे दिन बालू अड्डा में मिले 12 नए डायरिया से पीड़ित, अब तक 125 लोग बीमार- 50 अस्पताल में भर्ती; चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

News Blast

वोट फ्रॉम होम में 98 फीसदी वोटिंग, 3 बुजुर्गों का वोट देने से पहले ही हो गया निधन, बाहर होने की वजह से 43 वोटर नहीं डाल पाए वोट

News Blast

टिप्पणी दें