May 19, 2024 : 3:36 AM
Breaking News
MP UP ,CG

एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से चलेगी; यह भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Train News Update; Bhopal Will Get Jaipur To Mysore And MGR Chennai Central To Delhi Inclduing 6 More Special Trains From September 12

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल को 12 सितंबर से 6 और विशेष ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।- फाइल फोटो

  • दो ट्रेन प्रतिदिन रहेंगी, चार ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन चलेंगी

भोपाल को 12 सितंबर से 6 और विशेष ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक, इनमें एक ट्रेन एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच (प्रतिदिन) चलेगी। यह ट्रेन भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहरेगी। भोपाल स्टेशन पर इसका स्टॉप 10 मिनट का रहेगा। इसके साथ ही गोरखपुर से यशवंतपुर के बीच (सप्ताह में दो दिन) और जयपुर से मैसूर के बीच (सप्ताह में दो दिन) विशेष ट्रेन चलेंगी।

1. ट्रेन संख्या – 02615

ट्रेन का नाम – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-न्यू दिल्ली

इनके बीच चलेगी – चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली

शुरू होगी – 12 सितंबर

कहां से – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से शाम 7.15 बजे

2. ट्रेन संख्या – 02616

ट्रेन का नाम – न्यू दिल्ली-एमजीआर चैन्नई सेंट्रल

इनके बीच चलेगी – न्यू दिल्ली से चैन्नई सेंट्रल

शुरू होगी – 14 सितंबर

कहां से – न्यू दिल्ली से शाम 6.40 बजे

इन स्टेशन से होकर चलेगी : एमजीआर चैन्नई सेंट्रल, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, न्यू दिल्ली

कोच : इस गाड़ी में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 कोच रहेंगे।

3. ट्रेन संख्या – 02591

ट्रेन का नाम – गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – गोरखपुर से यशवंतपुर (सोमवार,शनिवार)

शुरू होगी – 12 सितंबर से

कहां से – गोरखपुर स्टेशन से सुबह 6.35 बजे

4. ट्रेन संख्या – 02592

ट्रेन का नाम – यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – यशवंतपुर से गोरखपुर (सोमवार,गुरुवार)

शुरू होगी – 14 सितंबर से

कहां से – यशवंतपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे

इन स्टेशन से होकर चलेगी : गोरखपुर, भोपाल, इटारसी जंक्शन और यशवंतपुर

कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

5. ट्रेन संख्या – 02975

ट्रेन का नाम – मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – मैसूर से जयपुर (शनिवार,गुरुवार)

शुरू होगी – 12 सितंबर सुबह 10.40 बजे

कहां से – मैसूर स्टेशन से

6. ट्रेन संख्या – 02976

ट्रेन का नाम – जयपुर-मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – जयपुर से मैसूर (सोमवार,बुधवार)

शुरू होगी – 14 सितंबर शाम 7.35 बजे

कहां से – जयपुर स्टेशन से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : जयपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन और मैसूर जंक्शन

कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

0

Related posts

सलकनपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सीएम शिवराज ने किया देवी लोक भूमिपूजन

News Blast

इंदौर में ओमिक्रान के 6 मरीज होने की आशंका, जांच के लिए दिल्ली भेजे हैं सैंपल

News Blast

In Mirzapur, 5 people belonging to the same family died after falling in a dilapidated house, the accident occurred while sleeping at midnight | मिर्जापुर में जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत, आधी रात को सोते समय हुआ हादसा

Admin

टिप्पणी दें