May 1, 2024 : 12:02 AM
Breaking News
MP UP ,CG

295 नए मरीज, एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा; सितंबर के 7 दिन में 1672 लोग संक्रमित, 29 ने दम तोड़ा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus News Cases Updates: 295 People Found Infected As Corona Cases Increased To 15165 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से लगातार मरीज ठीक होकर लौट रहे हैं।

  • अगस्त तक संक्रमितों की कुल संख्या 8343 थी, जबकि 330 मरीजों की जान गई थी
  • 7 सिंतबर तक 15165 संक्रमित हो चुके हैं, मौत का आंकड़ा 427 तक पहुंच गया है
  • 5 सितंबर को 284 मरीज मिले थे, जबकि 6 सितंबर को 279 संक्रमित पाए गए थे

शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 295 नए मरीज मिले। 6 लोगों की मौत भी हो गई। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15165 पर पहुंच गया है। संक्रमण के खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर के 7 दिन में ही 1672 मरीज सामने आ चुके हैं। यानी औसत आंकड़ा करीब 240 मरीज प्रतिदिन का है। वहीं, अब तक 427 माैतें हाे चुकी हैं। इसमें सितंबर के आंकड़ाें की बात करें ताे 29 लाेग 7 दिन में जान गंवा चुके हैं।

इंदाैर में 24 मार्च को कोराेना के मरीज सामने आए थे। पिछले महीने 7 अगस्त तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8343 था। वहीं, 330 मरीजों की जान गई थी। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5851 था। वहीं, 7 सिंतबर तक की बात करें तो मरीजों की संख्या 15165 हो चुकी है। मौत का आंकड़ा 427 तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने में ही 6822 मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार की कोरोना मैनेजिंग कमेटी को अनुमान है सितंबर में शहर में 10 हजार और अक्टूबर में 20 हजार नए मरीज आएंगे। कमेटी ने इंदौर में सितंबर तक 23 हजार से अधिक मरीज होने की आशंका जताई है। अक्टूबर अंत तक 43 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो सकते हैं।

14 नए क्षेत्र में पहुंचा कोराना
सोमवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार 202 अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 14 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। एक बार फिर से कोरोना का मुख्य केंद्र विजय नगर ही बना है। यहां से 10 मरीज सामने आए हैं। सुखलिया के गौरी गनर, दीनदयाल उपाध्याय नगर और लवकुश विहार कॉलाेनी में 9 संक्रमित मिले हैं। मल्हारगंज में छह तो वैशाली नगर में भी छह संक्रमित पाए गए हैं। नौलखा और विनय नगर में 5-5 तो सुदामानगर, शेषाद्री कॉलोनी, मानिक बाग रोड और स्कीम नंबर 103 में 4-4 मरीज पाए गए हैं।

पिछले 5 दिन में कोरोना मरीज

तारीख संक्रमित मौत
1 सितंबर 243 04
2 सितंबर 259 04
3 सितंबर 279 05
4 सितंबर 284 04
5 सितंबर 276 03
6 सितंबर 279 03
7 सितंबर 295 06

प्रदेश में भी तीन गुने बढ़ेंगे मरीज
मप्र शासन ने अगस्त अंत तक 80 हजार कुल मरीज होने की आशंका जताई थी, अभी 73 हजार मरीज है। अक्टूबर अंत तक मप्र में दो लाख 60 हजार मरीज होंगे। इसमें एक्टिव मरीज 50 हजार से ज्यादा होंगे, जो अभी 16 हजार है। वहीं इंदौर के बाद सर्वाधिक मरीज भोपाल में कुल 35 हजार मरीज होंगे।

यह है शासन के अनुमान
इंदौर में-

  • 31 अगस्त तक कुल मरीज व एक्टिव मरीज- 13250 (3529)
  • 30 सितंबर तक संभावित मरीज व एक्टिव मरीज- 23533 (5551)
  • 31 अक्टूबर तक संभावित मरीज व एक्टिव मरीज- 43480 (9134)

मप्र में

  • 30 सितंबर तक संभावित मरीज व एक्टिव मरीज- सवा लाख ( 25 हजार)
  • 31 अक्टूबर तक संभावित मरीज व एक्टिव मरीज- 2.60 लाख ( 55 हजार)

बैड्स की जरूरत होगी 31 अक्टूबर तक मप्र में

  • आक्सीजन बैड्स- 9626 लगेंगे और अभी 5539 हैं।
  • एचडीयू बैड्स- 3089 लगेंगे और अभी 2525 हैं।
  • आईसीयू बैड्स- 2539 लगेंगे और अभी 1924 हैं।

राहत यह 40 फीसदी को ही बैड्स की जरूरत
राहत केवल यही है कि 60 फीसदी मरीज एसिम्टोमैटिक होंगे और इन्हें बैड्स की जरूरत नहीं होगी। इनका उपचार होम आइसोलेशन में भी हो जाएगा। लेकिन अक्टूबर अंत तक 55 हजार एक्टिव मरीज में से करीब 15 से 20 हजार मरीज को बैड्स की जरूरत लगेगी। इसके लिए पांच हजार से ज्यादा बैड्स की व्यवस्था करना होगी।

कलेक्टर बोले – ऐसा ही हाल रहा ताे सख्त फैसले लेंगे
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है और बैड्स की समस्या शुरू हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि छतरपुर, ग्वालियर, भोपाल सभी जगहों से मरीज इंदौर में उपचार के लिए आ रहे हैं और अभी यहां के अस्पतालों में 50 फीसदी बैड्स इंदौर के बाहर के मरीजों के उपचार में हैं। अभी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और लोग भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मूल नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो फिर प्रशासन को स्थानीय स्तर पर सख्त फैसले लेने होंगे। अभी 56 दुकान पर रविवार को भीड़ आई, पिकनिक पर लोग निकल गए। डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं, इनके लिए अलग बैड्स करा रहे हैं, वह बीमार रहेंगे तो आगे मुश्किल बढ़ जाएगी।

0

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले भास्कर विश्लेषण:36 पर सपा का दबदबा और 17 में निर्दलीय किंग मेकर, 21 जिला पंचायतों में भाजपा निर्विरोध जीती, 1 में सपा

News Blast

हिजाब पर दुनिया में कहां-कहां है विवाद और किन देशों में लगी है पाबंदी

News Blast

किसानों के आगे फिर झुकी सरकार, कृषि मंत्री बोले- अब पराली जलाना अपराध नहीं

News Blast

टिप्पणी दें