May 18, 2024 : 2:28 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

हमिंगबर्ड की तरह रंग-बिरंगे अवतार में सड़कों पर उतरे लोग, पंख फैलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का सबक सिखाया

एक महीने पहले

  • कोलम्बिया के बोगोटा की मेयर क्लॉडिया लोपेज ने सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देने के लिए शुरू की अनोखी पहल
  • हमिंगबर्ड की तरह दिखने वाले कपड़े पहने लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं

कोलम्बिया के बोगोटा में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का अनोखा तरीका ढूंढा गया है। यहां के लोगों ने हमिंगबर्ड की तरह दिखने वाले कपड़े पहने और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस मुहिम में शामिल लोग शहर के कोने-कोने में पहुंचे और पंख फैलाकर बताया कि इतनी ही दूसरी एक से दूसरे इंसान के बीच होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मुहिम की शुरुआत हाल ही में बोगोटा के मेयर क्लॉडिया लोपेज ने की। 

मेयर क्लॉडिया लोपेज के मुताबिक, कोविड-19 से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। ऐसे में यह पहल लोगों को यह याद रखने में मदद करेगी।

मेयर क्लॉडिया लोपेज के मुताबिक, कोविड-19 से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। ऐसे में यह पहल लोगों को यह याद रखने में मदद करेगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके।

सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके।

प्रशासन की इस मुहिम में स्थानीय लोग भी जुड़ रहे हैं और वो भी लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

प्रशासन की इस मुहिम में स्थानीय लोग भी जुड़ रहे हैं और वो भी लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

फिलहाल शहरी क्षेत्र में जागरुकता फैलाई जा रही है। शहर के बड़े बाजारों में लोग इस रंग-बिरंगी ड्रेस में पहुंच रहे हैं जो खासकर बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

फिलहाल शहरी क्षेत्र में जागरुकता फैलाई जा रही है। शहर के बड़े बाजारों में लोग इस रंग-बिरंगी ड्रेस में पहुंच रहे हैं जो खासकर बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

0

Related posts

महामारी रोकने के लिए कोरोनावायरस का वैक्सीन कितना इफेक्टिव होना जरूरी है? वैक्सीन के इफेक्टिव होने और हर्ड इम्युनिटी में क्या संबंध है?

News Blast

देवताओं के ऋषि होने के कारण नारदजी को मिला है देवर्षि पद

News Blast

कोट्स: सफलता चाहते हैं तो 3 बातें हमेशा ध्यान रखें- संकल्प करें, ईमानदारी से मेहनत करें, सकारात्मक रहें

Admin

टिप्पणी दें