May 17, 2024 : 11:56 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा आज से हुई शुरू, गुरूद्वारा गोविंद घाट से पांच प्यारों की अगुवाई में 105 संगतों का जत्था सुबह हुआ रवाना जिसमें दिल्ली,पंजाब की संगत शामिल

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Sri Hemkund Sahib Yatra Today, From Gurdwara Govind Ghat, The Group Of 105 Companions Led By Five Lovers, Left This Morning

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण की काली छाया के बीच पवित्र यात्रा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा आज गुरूद्वारा गोबिंदघाट से शुरू हो गई। पवित्र स्थान पर पहली अरदास शुक्रवार सुबह होगी। फोटो सेवा सिंह

  • शुक्रवार को सुबह गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में इस साल की पहली अरदास की जाएगी
  • गुरूद्वारा सेवादारों के अनुसार इस बार यात्रा वाले रास्ते पर ब्रहमकमल बहुत खिले हुए दिख रहे

(लखवंत सिंह). श्री हेमकुंड साहिब जी की पवित्र यात्रा आज उत्तराखंड के चमौली जिले के गुरूद्वारा श्री गोबिंदघाट से पांच प्यारों की अगुवाई में शुरू हो गई। इस बार इस पवित्र यात्रा को कोविड-19 के चलते काफी विलंब से शुरू किया गया है। पहले यह यात्रा हर साल मई माह में शुरू हो जाती थी जो अक्टूबर माह तक चलती है। इस बार उत्तरांचल सरकार की ओर से यात्रा को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए है, जिसके चलते यात्रा देरी से शुरू की गई है। इस बार सरकार की ओर से इस यात्रा में शामिल होने आने वालों को कोविड टेस्ट के अलावा ई-पास जरूरी किया गया है। जिसके बाद ही यात्रा में शामिल हुआ जा सकेगा। अगर किसी श्रद्धालु के पास ई-पास व कोविड निगेटिव सर्टीफिकेट न हुई तो उसे किसी समय भी क्वारैंटाइन किया जा सकता है। सिखों का यह पवित्र स्थान उत्तराखंड के चमौली जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई 15200 फीट है। यहां पर 6 महीने तक बर्फ जमी रहती है। इस बार भी यहां बर्फ काफी है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट, ऋषिकेश ही यहां के गुरूद्वारा की सारी व्यवस्था देखता है।

गुरूद्वारा श्री गोबिंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में संगत यात्रा के लिए रवाना हुई

गुरूद्वारा श्री गोबिंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में संगत यात्रा के लिए रवाना हुई

आज यात्रा में निकले 105 श्रद्धालु

गुरूद्वारा श्री गोबिंदघाट के सेवादार सेवा सिंह ने कहा कि इस साल की पवित्र यात्रा आज से शुरू हो गई है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली,पंजाब और कई इलाकाें की करीब 100 संगत गुरूद्वारा साहिब में पहुंची है , जो पांच प्यारों की अगुवाई में आज सुबह गुरूद्वारा श्री गोबिंद धाम के लिए रवाना हो गई है। वहां से शुक्रवार को सुबह संगत गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब सुबह पहुंच जाएंगी उसके बाद सुबह अखंड पाठ के भोग डालने के बाद गुरू ग्रंथ साहिब जी को पवित्र स्थान पर पांच प्यारों की अगुवाई में सुशोभित किया जाएगा। यात्रा की पहली अरदास की जाएगी और शबद कीर्तन किए जाएंगे।

आज शाम को संगत गुरूद्वारा गोबिंदधाम पहुंचेगी।फाइल फोटो

आज शाम को संगत गुरूद्वारा गोबिंदधाम पहुंचेगी।फाइल फोटो

यात्रा की पहली अरदास सुबह 10 बजे की जाएगी।

श्री हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के लिए इस बार रास्ते की कई स्थानों से मरम्मत करवाई गई है। श्रद्धालुओं को पैदल जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। सेवादार सेवा सिंह ने कहा कि यात्रा में शरीक होने वाली संगत को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने के लिए कहा गया और मास्क लगाना भी जरूरी किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा पर आने वाली संगत इस बार ठंड ज्यादा होने के कारण गर्म कपड़े साथ में लाए। उन्होंने कहा कि इस बार नेपाल से मजदूर नहीं आने कारण घोड़े वालों की संख्या कम है, लेकिन फिर भी 50 घोड़े वालों को यात्रा के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में 4 सितंबर काे इस साल की यात्रा की पहली अरदास होगी। फाइल फोटो

गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में 4 सितंबर काे इस साल की यात्रा की पहली अरदास होगी। फाइल फोटो

0

Related posts

कोई सगाई के बाद वादा करके गया था- छुट्टी में शादी कर लूंगा, किसी ने कहा था- अबकी आया तो पिता का इलाज कराऊंगा

News Blast

भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से आठ गुना ज़्यादा

News Blast

मोर्चे की बैठकों में नहीं पहुंच रहे बड़े किसान नेता: रोक के बाद भी महापंचायतें जारी, अब खापों को समझाएगी भाजपा

Admin

टिप्पणी दें