May 6, 2024 : 11:45 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

आजादपुर मंडी से हटाए गई 600 से ज्यादा सफाईकर्मी

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली सरकार द्वारा आजादपुर मंडी के 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को हटाने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संकट के समय जब दिल्ली सरकार को जरूरत थी तो उन्होंने आजादपुर सब्जी मंडी के सफाईकर्मियों को काम पर लगाया। लेकिन अब उन्होंने सफाई-कर्मियों को हटाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है।

इस संकट की घड़ी में जहां दिल्ली सरकार को गरीब-जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए थी। वहीं दिल्ली सरकार ने उनसे उनका रोजगार छीनकर दर-बदर भटकने को मजबूर कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों ने कोविड संक्रमण के खतरे के बीच अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर आजादपुर मंडी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात काम किया।

काम निकल जाने पर दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार नौकरियां देने के लिए जॉब पोर्टल तक लॉन्च करती है। और दूसरी ओर जो नौकरियों में है उन्हें निकालने का काम कर रही है। यह दिल्ली सरकार का दोहरा चरित्र है।

0

Related posts

कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

News Blast

गलवान घाटी में हिंसक झड़प के तीन दिन बाद चीन ने भारत के दो मेजर समेत 10 जवान रिहा किए

News Blast

झारखंडः दलित छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

News Blast

टिप्पणी दें