May 17, 2024 : 11:24 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्वालियर ने राजधानी में आधे घंटे में 1.1 मिमी पानी गिराया; अब तक सामान्य से 268 मिमी ज्यादा पानी गिर चुका

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कलियासोत डैम के दो गेट खुलने के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग उसे देखने पहुंचे। फोटो- अनिल दीक्षित

  • सतना की तरफ जा रही ट्रफ लाइन के कारण पानी गिरा
  • धूप के कारण दिन का पारा चढ़ा, 4 डिग्री सेल्सियस अधिक

भोपाल में तीन दिन धूप निकलने के बाद गुरुवार सुबह-सुबह बारिश हो गई। महज आधे घंटे में ही राजधानी में 1.1 मिमी पानी गिर गया। यह बारिश ग्वालियर से सतना की तरफ जा रही ट्रफ लाइन के कारण हुई। इसके साथ ही 1 जून से अब तक इस सीजन में कुल 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 268 मिमी अधिक है। अभी सीजन का एक महीना बचा हुआ है। दिन का अधिकतम पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक रहा। रात के तापमान में भी उछाल हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

ट्रफ लाइन के ग्वालियर और पंजाब में सक्रिय होने के कारण भोपाल में बारिश हो रही है।

ट्रफ लाइन के ग्वालियर और पंजाब में सक्रिय होने के कारण भोपाल में बारिश हो रही है।

भोपाल में दो कारणों से बारिश हो रही
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन इसी तरह मौसम रहेगा। भोपाल में कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है। यह बारिश दो कारणों से हो रही है। पहला ग्वालियर से एक ट्रफ लाइन सतना की तरफ जा रही है। ऐसे में उसके कारण ग्वालियर से लेकर सतना, भोपाल और इंदौर में बारिश हो रही है। दूसरा पंजाब में एक ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके कारण यहां पर उसका असर पड रहा है। अभी कम से कम दो से तीन दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा।

भोपाल में इस बार बारिश का आंकड़ा 1180 मिमी तक पहुंच चुका है। यह औसत से 268 मिमी ज्यादा है। यह फोटो शीतल दास की बगिया का है।

भोपाल में इस बार बारिश का आंकड़ा 1180 मिमी तक पहुंच चुका है। यह औसत से 268 मिमी ज्यादा है। यह फोटो शीतल दास की बगिया का है।

कोलांस नदी से बड़े तालाब में लगातार बारिश का पानी आने के कारण मंगलवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। लोगों को पानी के पास जाने से रोकने के लिए पुलिस लगाई गई है।

कोलांस नदी से बड़े तालाब में लगातार बारिश का पानी आने के कारण मंगलवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। लोगों को पानी के पास जाने से रोकने के लिए पुलिस लगाई गई है।

एक महीना शेष बचा है बारिश का
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में बारिश का सीजन 1 जून से माना जाता है। यह सितंबर के अंत तक चलता है। एक जून से अभी तक 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसे में अभी एक महीना शेष रह गया है। अभी एक से दो बार तेज बारिश आने की उम्मीद है। इस बार राजधानी में 23 दिन पहले ही औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह स्थिति 13 साल बाद बनी है।

0

Related posts

आइटम विवाद में अब इमरती बोलीं- कमलनाथ की मां और बहन होंगी बंगाल की आइटम

News Blast

छवि मित्तल लड़ रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- ‘अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’

News Blast

NEET UG Exam 2022: ‘एग्जाम देना है तो पहले उतारे…’ NEET परीक्षा से पहले छात्राओं से की गई बदसलूकी, केस दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें