May 17, 2024 : 11:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG

रात 3.30 बजे घर से बेटी को लेकर बाइक से निकले, 150 किमी का सफर तय कर पहुंचे, क्योंकि सरकारी बसें वापस भेजने के लिए 6-6 घंटे करा रहीं इंतजार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • At 3.30 Pm, I Got Out Of My Bike By Taking The Daughter From Home, Traveling 150 Km, Because Waiting For 6 6 Hours To Send Government Buses Back.

इंदौर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिता की भी परीक्षा… बाइक से आए शाजापुर के लोहारवास के जैन प्रकाश बौड़ बेटी रचना के साथ। परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग टाइम था, इसलिए साढ़े 6 बजे ही पहुंच गए।

  • परिजन बोले- सफर मुश्किल जरूर था, लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त की बस से आसान था

जेईई मेन का दूसरा दिन बच्चों के साथ अभिभावकों की परीक्षा का दिन रहा। शाजापुर के पास लोहारवास के जैन प्रकाश बौड़ को अपना सफर रात 3.30 बजे शुरू करना पड़ा, ताकि बेटी रचना को परीक्षा दिलवा सकें। उन्होंने बताया कि वह 150 किमी का सफर तय करके सुबह साढ़े 6 बजे इंदौर पहुंचे। सुबह 7 बजे रिर्पोटिंग टाइम था।

सफर मुश्किल जरूर था, लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त की बस से आसान था। चूंकि मेरी बेटी मंगलवार को बीआर्क की परीक्षा देने सरकारी बस से आई थी। उसकी परीक्षा सुबह 12 बजे खत्म हो गई, लेकिन वो रात 10 बजे घर पहुंची, क्योंकि गाड़ी में दूसरे बच्चे भी थे जिनकी परीक्षा 6 बजे खत्म हुई। परीक्षा के बाद शाम तक गाड़ी में बैठी रही। इसलिए बाइक से लेकर आया।

व्हील चेयर भी नहीं...

झाबुआ से आए छात्र निशियंत नायक चोटिल पैर से देवास नाका स्थित सेंटर पर परीक्षा देने आए। व्हील चेयर नहीं थी। करीब 100 मीटर पैदल चलकर केंद्र तक पहुंचे।

झाबुआ से आए छात्र निशियंत नायक चोटिल पैर से देवास नाका स्थित सेंटर पर परीक्षा देने आए। व्हील चेयर नहीं थी। करीब 100 मीटर पैदल चलकर केंद्र तक पहुंचे।

दुर्गम रास्ते…

देवास नाका स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए मुख्य रास्ते पर पानी भरा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हैं। उन्हें पार करने के बाद ही परीक्षार्थी इम्तिहान देने पहुंच पा रहे हैं।

देवास नाका स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए मुख्य रास्ते पर पानी भरा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हैं। उन्हें पार करने के बाद ही परीक्षार्थी इम्तिहान देने पहुंच पा रहे हैं।

4 घंटे सफर में कटे…

बड़वानी से परीक्षा देने सरकारी बस से आए विद्यार्थियों ने बताया कि समय पर पहुंचने का डर भी सता रहा था। करीब 4 घंटे तो पहुंचने में ही लग गए।

बड़वानी से परीक्षा देने सरकारी बस से आए विद्यार्थियों ने बताया कि समय पर पहुंचने का डर भी सता रहा था। करीब 4 घंटे तो पहुंचने में ही लग गए।

0

Related posts

मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष मुफ्ती शहजाद गिरफ्तार, हिंसा की साजिश रचने का आरोपी

News Blast

किसानों को उत्पादन के साथ बाजार से भी जोड़ें: सिंह

News Blast

कृषि मंत्री की सदबुद्धि लिए उपवास: किसान नेता राहुल राज कृषि मंत्री की सदबुद्धि के लिए आज शिव मंदिर में करेंगे पूजा

Admin

टिप्पणी दें