May 6, 2024 : 7:37 PM
Breaking News
बिज़नेस

5G की दौड़ में शामिल होगी एपल, साल के अंत तक बनाएगी ऐसे 7.5 करोड़ आईफोन, अगले महीने चार मॉडल लॉन्च कर सकती है कंपनी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Apple To Join 5G Race, Preparing 75 Million 5G IPhones For Later This Year, Company Can Launch Four 5G Models Next Month: Report

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी को नेक्स्ट जनरेशन आईफोन्स कि शिपमेंट, 2020 में 80 मिलियन (8 करोड़) यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।

  • अपग्रेडेड रिमोट कंट्रोल के लिए तेज प्रोसेसर के साथ नया एपल टीवी बॉक्स भी डेवलप कर रही एपल
  • कंपनी दो नई एपल वॉच वैरिएंट और अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन को भी तैयार कर रहा है

टेक कंपनी एपल ने अपने सप्लायर्स से कहा है कि वह इस साल के अंत में नई एपल वॉच मॉडल, नए आईपैड एयर और एक छोटे होमपॉड के साथ कम से कम 7.5 करोड़ 5G आईफोन बनाए। कंपनी को नेक्स्ट जनरेशन आईफोन्स कि शिपमेंट, 2020 में 80 मिलियन (8 करोड़) यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।

अगले महीने चार नए 5G मॉडल लॉन्च कर सकती है कंपनी
एपल अगले महीने 5G वायरलेस स्पीड से लैस चार नए आईफोन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अलग डिज़ाइन और बड़ा स्क्रीन साइज मिलेगा। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रो-डिवाइसेज की तुलना में लोअर-एंड वाले फोन जल्द ही शिपमेंट किए जाने की उम्मीद है।

अपना पहला ओवर-ईयर हेडफोन तैयार कर रही एपल

  • रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने एज-टू-एज आईपैड प्रो जैसी स्क्रीन के साथ नए आईपैड एयर बनाने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी दो नई एपल वॉच वैरिएंट और अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन भी तैयार कर रही है।
  • ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंपनी बेहतर गेमिंग और अपग्रेडेड रिमोट कंट्रोल के लिए तेज प्रोसेसर के साथ एक नया एपल टीवी बॉक्स भी डेवलप कर रही है, हालांकि अगले साल तक इसका शिपमेंट नहीं किया जा सकता। हालांकि एपल ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।

0

Related posts

ससुराल वालों ने शादी से पहले रखी अनोखी शर्त, लड़की ने किया बड़ा कारनामा, सात फेरों से पहले गई जेल

News Blast

महिंद्रा 6 कारों पर दे रही है 3 लाख तक का डिस्काउंट तो सैमसंग का टीवी-फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेगा 1.74 लाख तक का स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस हफ्ते के बेस्ट ऑफर

News Blast

चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित, कंज्यूमर्स की खरीदारी पैटर्न में नहीं आएगा बदलाव

News Blast

टिप्पणी दें