May 19, 2024 : 2:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG

आश्रम संचालक साधु समेत तीन लोगों की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Three People, Including Ashram Operator, Murdered With Brick And Stone, A Large Number Of Forces Deployed In View Of Tension

हरदोई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई में एक आश्रम संचालक समेत तीन लोगों की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • जिले के टड़ियावां में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद फैला तनाव
  • पुलिस को शक है कि घटना की वजह सम्पत्ति विवाद हो सकता है

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में आश्रम संचालक और उनके परिजनों की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी पुलिसबल लगाया गया है।

टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी हीरादास (70) पुत्र चत्ता गंगई के मूल रूप से रहने वाले थे। 20 साल पहले वह कुआंमऊ में आकर रहने लगे। जैसा कि बताया गया कि उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया। यहां पर वह अपनी पत्नी मीरादास (65) और पुत्र नेतराम (45) के साथ रहते थे। सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट-पत्थर से कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई।

संपत्ति-जमीन का विवाद हो सकता है: एसपी
मौके पर पहुंचे हरदोई के एसपी अमित कुमार ने बताया, ‘गांव के बाहर परिवार रहता था। तीनों के सर पर वार किया गया। पुलिस मौके पर है। जांच की जा रही है। कई सारे बिंदुओं पर जांच हो रही है। संपत्ति को लेकर, जमीन को लेकर विवाद हो सकता है। और भी कई ऐंगल हैं, जिन पर जांच की जा रही है। गांव के व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। गांव के लोगों, प्रधान और चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रही है।’

मंगलवार सुबह हुआ घटना का खुलासा

मंगलवार की सुबह लोगों ने उनका शव आश्रम में पड़ा देखा। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी अमित कुमार ने फरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही वारदात की वजह का पता लगा लिया जाएगा।

0

Related posts

The custom team caught the passenger hiding the gold in the garland of Rudraksha from Sharjah, worth more than eight lakh rupees | शारजाह से रुद्राक्ष की माला में सोना छिपाकर ला रहे यात्री को कस्टम टीम ने पकड़ा, कीमत आठ लाख रुपये से ज्यादा

Admin

6 passengers killed, 2 injured in horrific road accident in Ayodhya | अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 6 यात्रियों की मौत, 2 घायल; CM ने दिए हर संभव मदद के निर्देश

Admin

औरैया में लावारिस हालत में मिली कार, जांच करने के लिए बुलाए गए फोरेंसिक एक्सपर्ट: अंदर मिले खून के छीटों से शक गहराया

News Blast

टिप्पणी दें