May 20, 2024 : 8:33 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पतीले के लिए हुए झगड़े में फायरिंग, दो भाई घायल, केस

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • देर रात साढ़े दस बजे जामिया नगर में वारदात
  • पुलिस ने आरोपी बाप बेटे को किया गिरफ्तार

जामिया नगर इलाके में पतीले को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई। दो परिवार के बीच हुई इस लड़ाई में दो भाई जख्मी हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और झगड़े का केस दर्ज कर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश है। डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया 29 अगस्त रात साढ़े दस बजे नूर नगर जामिया नगर में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल को होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था। जांच में पता चला सिराजुद्दीन और खुर्शीद की फैमिली के बीच झगड़ा हुआ है। हॉस्पिटल में खुर्शीद और उसका भाई शाहिद घायल मिले। खुर्शीद ने पुलिस को बताया भाई शाहिद और अरशद सिराजुद्दीन से पतीला लेने गए थे। उसने पतीला नहीं दिया और भाइयों के साथ बदसलूकी की। इस बीच वह खुद सिराजुद्दीन के घर पहुंच गए। यहां सिराजुद्दीन और उसके बेटों अशरफ, असद और अब्दुल ने हमला कर दिया। अशरफ पिस्तौल लिए हुए था। जहां उसकी गर्दन और हाथ पकड़ लिए। तभी अरशद ने गोली चला दी और खुर्शीद के सिर से खून बहने लगा। पुलिस ने आरोपी बाप सिराजुद्दीन और बेटे अशरफ को अरेस्ट कर लिया है।

0

Related posts

लॉकडाउन के कारण 148 साल में पहली बार राजधानी बदलने का समय बदला, जम्मू से 46 ट्रक फाइल और सामान श्रीनगर भेजा गया

News Blast

भास्कर 360°: हर विवाद के बाद एप का स्वदेशी वर्जन आया, इंडिया हेड्स के इस्तीफे भी हुए

Admin

एक दिन में 381 लोगों की जान गई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 175 मौतें, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7 हजार के पार

News Blast

टिप्पणी दें