May 20, 2024 : 6:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

होटलों एवं रेस्तराओं के कर्मियों को अग्निशमन सुरक्षा उपायों पर अग्निशमनसेवा देगी प्रशिक्षण

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Fire Services Will Be Trained On Fire Safety Measures To The Hotels And Restaurants Personnel

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 1000 रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा

कोरोना वायरस महामारी के बीच होटलों और रेस्तराओं के खुलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा राष्ट्रीय राजधानी के होटल कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों की जरूरत के बारे में जागरूक बनाने के वास्ते उनके लिए विशाल ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र सितंबर में शुरू होगा। अधिकारियों के अनुसार वैसे तो यह संगोष्ठी सभी के लिए मुफ्त होगी लेकिन संबंधित होटलों और रेस्तराओं के कर्मियों को 1000 रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से बंद पड़े होटल और रेस्तरां अब खुल गये हैं,ऐसे में हम होटलों एवं रेस्तराओं के कर्मियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।’

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि लोगों को काफी घाटा उठाना पड़ा है क्योंकि होटल और रेस्तरां लंबे समय से बंद थे, लेकिन अब वे अपना कारोबार बहाल करने की ओर उन्मुख हैं। ऐसे में मालिकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि अग्निशमन प्रणाली उनके यहां ढंग से काम कर रही है या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी इस प्रशिक्षण सत्र के बारे में दिल्ली के होटलों एवं रेस्तराओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है।’

0

Related posts

बंगाल में TMC लीडर का बड़बोलापन:डॉक्टर की मौजूदगी में आसनसोल की पूर्व डिप्टी मेयर ने नर्स से वैक्सीन छीनकर महिला को टीका लगा दिया, कहा- मैं तो नाटक कर रही थी

News Blast

पत्नी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने मरने तक चाकू से किए 19 वार; जानिए क्यों उठाया खौफनाक कदम

News Blast

मेवात में खुले धार्मिक स्थल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जारी की गाइडलाइन

News Blast

टिप्पणी दें