May 7, 2024 : 7:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में पुरानी इमारत गिरी; मलबा पार्किंग पर गिरने से दो दर्जन से ज्यादा कारें दबीं, लकड़ियों के सहारे दीवारें थीं, कोई हताहत नहीं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Every Accident In Bhopal; The Debris Fell On The Parking Lot, More Than A Dozen Cars Were Buried, There Were Walls With Sticks, No Casualties

भोपाल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलबे में दबी गाड़ियों को निकालने के लिए प्रशासन और लोग पहुंचे। यहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

  • हादसा फतेहगढ़ इलाके में सदर मंदिर के सामने स्मार्ट पार्किंग के पास हुआ
  • इससे पहले रविवार शाम कोलार में दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो चुकी है

भोपाल में बारिश के कारण लगातार दीवारें गिरने से हादसे हो रहे हैं। अब सोमवार सुबह राजधानी के फतेहगढ़ इलाके में स्मार्ट पार्किंग के पास पुरानी इमारत भरभरा के गिर गई। पार्किंग में गिरे मलबे के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।

राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं थी। इससे पहले रविवार शाम कोलार में दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो चुकी है। इब्राहिमपुरा और दामखेड़ा में भी दीवारें गिर चुकी हैं।

पूरी इमारत ही भरभरा कर गिर गई।

पूरी इमारत ही भरभरा कर गिर गई।

सोमवार सुबह यह हादसा फतेहगढ़ इलाके में सदर मंदिर के सामने हुआ। इमारत काफी पुरानी बताई जाती है। दीवारों को लकड़ियों के सहारे रखना बताया गया। मलबे के गिरने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपनी-अपनी गाड़ियों की तलाश में जुट गए। एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया दिया है। फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है।

कोलार में एक की मौत
बारिश के कारण भोपाल के कोलार इलाके में रविवार शाम करीब 5 बजे पैलेस ऑचर्ड कॉलोनी की 40 फिट लंबी दीवार गिर गई थी। इसमें पास ही एक झुग्गी में मौजूद शख्स दब गया। जब तक मालबा हटाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसमें दो लोग घायल भी बताए जाते हैं। पुलिस ने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली। रात करीब 8 बजे राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया था।

0

Related posts

The custom team caught the passenger hiding the gold in the garland of Rudraksha from Sharjah, worth more than eight lakh rupees | शारजाह से रुद्राक्ष की माला में सोना छिपाकर ला रहे यात्री को कस्टम टीम ने पकड़ा, कीमत आठ लाख रुपये से ज्यादा

Admin

ड्रोन से देखिए चंबल नदी में ‘त्रिशूल’:नदी के बीचों-बीच विराजमान हैं जलेश्वर महादेव, पूजा करने नाव से जाना पड़ता है; 500 फीट की ऊंचाई लगता है जैसे त्रिशूल बना हो

News Blast

Bhopal: स्पा सेंटर से दो नाबालिग सहित पांच लड़कियां गिरफ्तार, नागालैंड की युवतियों से कराया जा रहा देह व्यापार

News Blast

टिप्पणी दें