May 20, 2024 : 4:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी; मोबाइल फोन पर आए किसी भी लिंक को न ओपन करें और न ही कोई जानकारी शेयर करें

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सायबर क्राइम भोपाल ने लोगों से फोन पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करने की सलाह दी है। -प्रतीकात्मक फोटो

  • ऑनलाइन फ्रॉड की हर महीने 300 से अधिक शिकायतें आती हैं
  • मध्यप्रदेश में भी अब जालसाजों का नेटवर्क होने लगा है तैयार

भोपाल की साबयर क्राइम टीम ने राजधानी के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी तरह के लिंक को ओपन नहीं करने की सलाह दी गई है। पुलिस की माने तो जालसाज बैंक का अधिकारी बनकर लोगों से जालसाजी करने लगे हैं।

साइबर क्राइम भोपाल को इस तरह की हर महीने 300 से अधिक शिकायतें मिलने लगी हैं। कई बार रकम छोटी होने के कारण लोग इसकी शिकायत ही नहीं करते हैं। दूसरे राज्यों की तरह ही अब प्रदेश में भी इस तरह के गिरोह सक्रिय हो गए हैं।

सायबर क्राइम भोपाल ने इस तरह से अलर्ट जारी किया है।

सायबर क्राइम भोपाल ने इस तरह से अलर्ट जारी किया है।

आरोपी महज 10वीं तक पढ़े लिखे
ऑन लाइन फ्रॉड करने वाले यह आरोपी महज 10वीं तक पढ़े होते हैं। इन्हें कॉल करने और उसे रुपए निकलवाने के लिए वेतन मिलता है। कुछ कमीशन पर भी काम करते हैं। इनका खुद का कॉल सेंटर होता है।

यहां गिरोह ज्यादा सक्रिय

  • राजस्थान के भरतपुर और अलवर
  • श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर
  • झारखंड के देवघर, दुमका और जामताड़ा
  • प.बंगाल के 24 परगना, हावड़ा, कोलकाता और मुर्शिदाबाद
  • एनसीआर के नोएडा और आसपास से

ऐसे समझें जालसाजी

बैंक द्वारा किसी भी ग्राहक को किसी तरह का कॉल नहीं किया जाता है। बैंक न तो कोई ऑन लाइन या फोन पर ग्राहक से कोई जानकारी ही लेता है और न ही कुछ सुधार ही करने को कहता है।

जालसाजी हो तो यह करें
अगर किसी कारण से जालसाजी हो जाती है और खाते से रुपए निकल जाते हैं, तो तत्काल सायबर सेल में इसकी शिकायत करें। साबयर सेल संबंधित बैंक को नोटिस जारी कर ट्रांजेक्शन रोकने के निर्देश देती है। रुपए निकलने के 3 दिन के अंदर शिकायत करने पर बैंक द्वारा खाते से ट्रांजेक्शन रोक दिया जाता है।

0

Related posts

गूगल मैप पर मंदिर को बताया मस्जिद, गांववालों ने किया जमकर हंगामा; पुलिस ने उठाया ये कदम

News Blast

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- बालिग लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने और रहने का अधिकार

News Blast

Mahant Nritya Gopal Das, President of Shri Ram Janmabhoomi Tirtha, was taken to Ayodhya after a month’s discharge, Green Corridor | श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास एक महीने बाद हुए डिस्चार्ज, ग्रीन कॉरिडोर के जरिये ले जाया गया अयोध्या

Admin

टिप्पणी दें