May 6, 2024 : 7:27 AM
Breaking News
MP UP ,CG

छतरपुर के पूर्व सीएमएचओ की कोरोना से मौत, भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Coronavirus News; Former District Chief Medical Health Officer (CMHO) Dies After Testing Positive For Coronavirus

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर के पूर्व सीएमएचओ डॉ. वीएस वाजपेयी की भोपाल आते वक्त सागर में तबियत बिगड़ गई थी। वहां मेडिकल कॉलेज में जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। – फाइल फोटा

  • गुरुवार को सागर मेडिकल कॉलेज में पूर्व सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
  • डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था

छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) वीएस वाजपेयी की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गई। वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे।

डॉ. वीएस वाजपेयी अपने वाहन से 27 अगस्त को छतरपुर से भोपाल के लिए निकले थे। सागर में तबियत बिगड़ गई तो वह वहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गए। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रदेश में कोरोना के 1317 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1317 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 58 हजार पार हो गई है। अब तक प्रदेश में 58 हजार 181 संक्रमित मिल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 44,453 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 76.4 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत। फिलहाल एमपी में 10 लाख लोगों पर टेस्टिंग क्षमता 15 हजार 467 हो गई है।

24 घंटे में 25 लोगों की मौत, 4 भोपाल में

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1 हजार 306 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में तीन, ग्वालियर में तीन, जबलपुर एवं सागर में दो-दो और उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, रीवा, सीहोर, अलीराजपुर, शहडोल, शाजापुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

0

Related posts

ये लापरवाही घातक हो सकती है माननीय:पुल के डेढ़ फुट ऊपर से बह रहा था पानी, सांसद नकुल नाथ के काफिले में शामिल राज्य मंत्री की गाड़ी फंसी, बड़ा हादसा टला

News Blast

डिप्टी कमिश्नर ने पूछा- ये कैसी पुलिस है?:ग्वालियर में कार ओवरटेक कर बेटे को पीटा, सोने की चेन, मोबाइल लूट ले गए; सिर्फ मारपीट की धारा लगाने पर छलका अफसर पिता का दर्द..

News Blast

मध्यप्रदेश में 15 साल की लड़की को घर से उठाकर गैंगरेप किया, राजस्थान में मुंह पर कपड़ा ठूंसकर 8 घंटे तक महिला से सामूहिक दुष्कर्म तो बिहार में रेपिस्ट और पीड़िता दोनों नाबालिग

News Blast

टिप्पणी दें