May 24, 2024 : 5:35 AM
Breaking News
बिज़नेस

भारत को 2030 तक 9 करोड़ गैर-कृषि नौकरियों पैदा करनी होंगी, हर साल 1.2 करोड़ नौकरियों की आवश्यकता होगी

  • Hindi News
  • Business
  • India Need To Create 9 Crore Non agricultural Jobs By 2030: McKinsey Global Report

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड-19 महामारी के बाद मजबूत प्रोडक्टिविटी ग्रोथ और तेज रोजगार ग्रोथ के लिए 8 से 8.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ की आवश्यकता होगी।

  • 2012 से 2018 के दौरान देश में हर साल 40 लाख नौकरियां पैदा हुईं
  • 3 करोड़ वर्कर कृषि कार्यों को छोड़कर गैर-कृषि कार्यों से जुड़ेंगे

2023 से 2030 के बीच नए वर्कर्स को समायोजित करने के लिए भारत को 9 करोड़ गैर-कृषि नौकरियों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा 3 करोड़ अतिरिक्त वर्कर कृषि कार्य को छोड़कर ज्यादा उत्पादकता वाले गैर-कृषि क्षेत्र से जुड़ेंगे। मैकेंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट की ‘इंडियाज टर्निंग पॉइंट’ रिपोर्ट के मुताबिक, इस संख्या को समायोजित करने के लिए देश को 2023 से हर साल 1.2 करोड़ अतिरिक्त गैर-कृषि नौकरियों की आवश्यकता होगी।

2012 से 2018 के बीच 40 लाख सालाना नौकरियां पैदा हुईं

मैकेंजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012 से 2018 के बीच भारत में हर साल 40 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। ऐसे में 2023 से 2030 के बीच भारत को तीन गुना ज्यादा नौकरियों पैदा करने की आवश्यकता होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अतिरिक्त 5.5 करोड़ महिलाएं लेबर फोर्स से जुड़ जाती हैं तो इससे प्रतिनिधित्व में सुधार होगा और भारत की रोजगार सृजन अनिवार्यता अधिक होगी।

तेज रोजगार ग्रोथ के लिए 8.5% जीडीपी ग्रोथ की जरूरत होगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के बाद मजबूत प्रोडक्टिविटी ग्रोथ और तेज रोजगार ग्रोथ के लिए 8 से 8.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ की आवश्यकता होगी। इस जीडीपी ग्रोथ को हासिल करने के लिए नेट एम्पलॉयमेंट में हर साल 1.5 फीसदी ग्रोथ की आवश्यकता होगी। यह 2000 से 2012 के औसत नेट एम्प्लॉयमेंट ग्रोथ के बराबर है। लेकिन 2013 से 2018 के नेट एम्प्लॉयमेंट ग्रोथ रेट से काफी ज्यादा है। इसके अलावा भारत को 6.5 से 7 फीसदी सालाना की दर से प्रोडक्टिविटी ग्रोथ बनाए रखनी होगी।

इन सेक्टर्स में नौकरियों की संभावना

सेक्टर नौकरियों की संख्या
मैन्युफैक्चरिंग 1.1 करोड़
कंस्ट्रक्शन 2.4 करोड़
लेबर आधारित सर्विस सेक्टर 2.2 करोड़
नॉलेज आधारित सर्विस सेक्टर 3 करोड़

0

Related posts

5 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक क्रेडिट ग्रोथ में 6.24 प्रतिशत की वृद्धि, डिपॉजिट बढ़कर 139 लाख करोड़ रुपए हुई

News Blast

बीएसई सेंसेक्स में 835 और निफ्टी 244 अंकों की बढ़त के साथ बंद, ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स शेयरों में भी शानदार तेजी, बजाज फिनसर्व का शेयर 6% उछला

News Blast

डेली यूज का बेस्ट व्हीकल: फुल चार्ज होकर 40km तक दौड़ने वाली ई-साइकिल, 1km का खर्च महज 10 पैसे; सेहत का भी ध्यान रखेगी

Admin

टिप्पणी दें