May 18, 2024 : 4:17 PM
Breaking News
बिज़नेस

5 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक क्रेडिट ग्रोथ में 6.24 प्रतिशत की वृद्धि, डिपॉजिट बढ़कर 139 लाख करोड़ रुपए हुई

  • डिपॉजिट ग्रोथ में 11.28 प्रतिशत की वृद्धि रही है
  • क्रेडिट ग्रोथ बढ़कर 102.54 लाख करोड़ रुपए हुई

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 10:56 PM IST

मुंबई. 5 जून को समाप्त पखवाड़े के दौरान देश के बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 6.24 प्रतिशत रही है। इससे यह 102.54 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 11.28 प्रतिशत के साथ 139.55 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। यह जानकारी आरबीआई ने दी है।

एक साल पहले लोन 96.51 लाख करोड़ रुपए था

आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 7 जून 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का लोन 96.51 लाख करोड़ रुपए था। जबकि इसी दौरान डिपॉजिट 125.40 लाख करोड़ रुपए थी। 5 जून 2020 के पखवाड़े के दौरान बैंक के एडवांस में 0.3 प्रतिशत या 32,022 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के साथ यह 102.54 लाख करोड़ रुपए हो गई। 22 मई को समाप्त पखवाड़े में यह 102.22 लाख करोड़ रुपए था। डिपॉजिट इसी दौरान 0.9 प्रतिशत बढ़कर 125 लाख करोड़ रुपए हो गई।

बैंक क्रेडिट कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंच सकती है 

क्रिसिल ने हाल में जारी रिपोर्ट में कहा था कि बैंक क्रेडिट ग्रोथ कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। यह माइनस में भी जा सकती है। इंडिया रेटिंग ने कहा था कि बैंक डिपॉजिट में अचानक वृद्धि पिछले कुछ महीनों में दिखी है। यह वृद्धि हालांकि बचत के कारण नहीं हुई है। यह राज्य और केंद्र सरकार के कुल बारोविंग बढ़ने से हुई है।

नॉन फूड क्रेडिट ग्रोथ 1.2 प्रतिशत गिरी

अप्रैल में कुल नॉन फूड क्रेडिट ग्रोथ 1.2 प्रतिशत गिरकर 91 लाख करोड़ रुपए हो गई थी। मार्च में यह 92.12 लाख करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर नॉन-फूड क्रेडिट ग्रोथ 7.3 प्रतिशत अप्रैल में बढ़ी थी। कृषि सेक्टर और इससे जुड़ी सेवाओं की लोन ग्रोथ अप्रैल महीने में 3.9 प्रतिशत थी। जबकि अप्रैल 2019 में यह 7.9 प्रतिशत थी। इसी तरह इसी अवधि में सर्विस सेक्टर में यह आंकड़ा 11.2 और 16.8 प्रतिशत रहा है। पर्सनल लोन की ग्रोथ अप्रैल 2020 में 12.1 प्रतिशत रही है जबकि अप्रैल 2019 में 15.7 प्रतिशत रही है। 

Related posts

बैंक आफ बड़ौदा ने ग्राहकों को 30 जून तक केवाईसी कराने को कहा, नहीं करने पर अकाउंट हो सकता है फ्रीज

News Blast

5जी ट्रायल के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने किया शहरों का चयन, उपकरणों के लिए चीन की हुवावे और जेडटीई से बनाई दूरी

News Blast

13 तिमाहियों के बाद प्रॉफिट में आने पर आरबीआई के पीसीए के दायरे से बाहर निकल सकता है आईडीबीआई बैंक

News Blast

टिप्पणी दें