May 17, 2024 : 12:23 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स में 835 और निफ्टी 244 अंकों की बढ़त के साथ बंद, ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स शेयरों में भी शानदार तेजी, बजाज फिनसर्व का शेयर 6% उछला

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 25 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई स्माल कैप इंडेक्स 2 फीसदी और मिड-कैप इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा

शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 835.06 अंक ऊपर 37,388.66 पर और निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ। बाजार में आज ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स में शानदार खरीदारी रही।

बजाज फिनसर्व के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आईटी शेयर एचसीएल टेक का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयरों में भी 5-5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। गिरने वाले शेयर में बीपीसीएल और एसबीआई लाइफ का शेयर 1-1 फीसदी नीचे बंद हुए। सुबह बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला था।

6 दिनों से लगातार गिर रहे शेयर बाजार को आज मजबूत ग्लोबल संकेतों का सहारा मिला और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में बढ़त की दो बड़ी वजह रही- पहली मजबूत ग्लोबल संकेत और दूसरी अच्छे स्टॉक्स की कम कीमत।

मजबूत ग्लोबल संकेत- गुरुवार को अमेरिकी बाजार में टेक शेयरों में शानदार तेजी रही, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसदी की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था। इसके अलावा एशियाई बाजारों में निचले स्तर से रिकवरी नजर आई है। जापान का निक्केई भी 167 अंकों की बढ़त के साथ 23,204 के स्तर पर बंद हुआ था।

कोरोना के लिए राहत पैकेज इसके अलावा कोरोना के बीच अमेरिका में 2.2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर जल्द ही एलान हो सकता है। इसके लिए अगले सप्ताह अमेरिका में वोटिंग है। अगर यह विधेयक पास हो जाता है, तो इससे इकोनॉमी और ग्लोबल मार्केट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

कम कीमत वाले स्टॉक्स में बढ़ा निवेश लगातार भारी बिकवाली के चलते बाजार में अच्छे स्टॉक्स की कीमतों में गिरावट आई, जिससे निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश बढ़ाया। आज बीएसई में करीब 70 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। बीएसई सेंसेक्स में आज 900 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली और निफ्टी भी 250 अंक ऊपर 11,000 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
बजाज फिनसर्व 5,783.60 6.60
एचसीएल टेक 830.10 5.30
सिप्ला 771.00 5.12
भारती एयरटेल 440.00 4.94
एलएंडटी 888.50 4.44

बीएसई पर करीब 70 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,818 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,990 कंपनियों के शेयर बढ़त में 658 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 94 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 71 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 351 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 220 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

गुरुवार को बाजार का हाल

कल बाजार में भारी बिकवाली रही। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ था। ऑटो, बैंकिंग और आईटी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और यूरोप के कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर रही। दूसरी ओर घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेकंडरी मार्केट के बजाय प्राइमरी मार्केट की ओर जाना भी भारी गिरावट का कारण बना।

दुनियाभर के बाजारों में रही हल्की बढ़त
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसदी की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.30 फीसदी चढ़कर 9.67 पॉइंट ऊपर 3,246.59 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को यूके, जर्मनी, फ्रांस और रूस का शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 7.75 अंक नीचे 3215.42 के स्तर पर बंद हुआ था।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 835.06 अंक ऊपर 37,388.66 पर और निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ।

02:51 PM निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 8.15 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

02:48 PM बीएसई सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों में शानदार खरीदारी है।

02:47 PM बीएसई सेंसेक्स 872.74 अंक ऊपर 37,426.34 पर और निफ्टी 258.80 अंक ऊपर 11,064.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

02:11 PM बीएसई में रूट मोबाइल का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

02:10 PM बीएसई 642.97 अंक ऊपर 37,196.57 पर और निफ्टी 186.90 अंक ऊपर 10,992.45 पर कारोबार कर रहा है।

11:43 AM बीएसई 404.57 अंक ऊपर 36,958.17 पर और निफ्टी 116.30 अंक ऊपर 10,921.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

10:10 AM निफ्टी स्माल कैप इंडेक्स में 1.42 फीसदी की बढ़त है। ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 6.79 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:41 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। जिंदल स्टील का शेयर 3.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.24 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज टीसीएस और एचसीएस टेक के शेयर भी 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

09:38 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 15 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। अशोक लेलैंड का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:30 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; अदानी पोर्ट का शेयर 2.71 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:28 AM सभी बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।

देश में छोटे व्यापारी जो पहले से ही महामारी के बीच संघर्ष कर रहे थे, अब मोराटोरियम के समाप्त होने के बाद कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष करने लगे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उधारकर्ताओं को कर्ज चुकाने के लिए 31 अगस्त तक के लिए मोराटोरियम की सुविधा दी थी। इसमें देश के 1.8 ट्रिलियन डॉलर के लोन का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन उधारकर्ताओं के पास है।

09:25 AM बीएसई में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला।

गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

जून तिमाही में दूसरी लहर का असर:HDFC बैंक का प्रॉफिट 16.1% बढ़कर 7,729.60 करोड़, देगा हर शेयर पर 6.50 रुपए का डिविडेंड

News Blast

लॉकडाउन के बाद पहली बार 36 हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा बीएसई, 66 सत्रों में 10382 अंकों की बढ़त

News Blast

इस वक्त हर 10 में से 1 व्यक्ति है बेरोजगार; कम हुए रोजगार के अवसर, हरियाण, राजस्थान समेत इन राज्यों का सबसे बुरा हाल

News Blast

टिप्पणी दें