May 18, 2024 : 10:14 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दो ट्वीट पर प्रशांत भूषण अवमानना के दोषी हो गए; हर सेकंड होते हैं 6000 ट्वीट्स; ट्विटर की दुनिया के कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

  • Hindi News
  • Db original
  • Explainer
  • SC Holds Prashant Bhushan Guilty Of Contempt| Twitter Facts | Amazing Twitter Facts | 6000 Tweets Per Second On Twitter

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण के दो ट्वीट्स को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है। इस मुद्दे पर कानून के विशेषज्ञ अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं। लेकिन बात यह भी है कि ट्विटर पर हर दिन 50 करोड़ ट्वीट होते हैं। यानी हर सेकंड 6000 से ज्यादा ट्वीट। यह तो सिर्फ बानगी है।

  • ट्विटर के 33 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर हैं और 14.5 करोड़ डेली यूजर। इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर 1.3 बिलियन अकाउंट्स अब तक इस पर बन चुके हैं। यानी दुनिया की आबादी का सातवां हिस्सा ट्विटर पर है।
  • नवंबर 2013 में जब ट्विटर ने अपने शेयर जारी किए तो वह सुबह 26 डॉलर पर लिस्ट हुआ और मार्केट बंद होते-होते एक शेयर की कीमत 44 डॉलर हो गई।
  • यूजर्स को 140 कैरेक्टर में अपनी बात कहने में दिक्कत होती थी, इस वजह से नवंबर 2017 में ही कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 280 किया गया।
  • ट्विटर पर 44% यूजर ऐसे हैं, जिन्होंने अकाउंट तो बनाए, लेकिन आज तक कोई ट्वीट नहीं किया। अब तक सिर्फ 55 करोड़ यूजर्स ने ही ट्वीट किए हैं। 50 करोड़ लोग हर महीने बिना लॉग-इन किए साइट पर आते हैं।

0

Related posts

195 देशों के नाम, उनकी राजधानियां… 16 महीने के लिटिल गूगल बॉय को सब है पता

News Blast

हजरत निजामुद्दीन में चोरी के शक में गौतम को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

News Blast

टाटा-पावर को मिस्ड कॉल से मिल जाएगी ‘नो पावर सप्लाई’ की शिकायत

News Blast

टिप्पणी दें