May 10, 2024 : 4:08 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

क्या आपका फोन भी होता है बार-बार हैंग? इन टिप्स के जरिए पाएं इस समस्या से छुटकारा

नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. हमें हमारे ज्यादातर काम मोबाइल के जरिए करते हैं, लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब कोई जरूरी काम करते वक्त फोन हैंग होने लगता है. स्मार्टफोन को कुछ टिप्स की मदद से हैंग होने से बचाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे. जिसके बाद आपका फोन हैंग नहीं होंगे.

अपने फोन को हैंग से बचाने के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि अपने फोन में कम से कम ऐप्स ही रखें. सिर्फ वही एप्लीकेशंस ही फोन में रखें जिनकी आपको जरूरत पड़ती रहती है. फोन में ज्यादा ऐप होने से फोन हैंग करने लगता है या फिर बहुत धीरे काम करता है.

फोन को हैंग होने से बचाने का तरीका

इसके लिए आपको फोन के गूगल प्ले स्टोर्स में जाना होगा. इसके बाद इसमें बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स में जाएं और ऑटो अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आपको Do not auto update app पर क्लिक करना है.
ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद ऐप्स अपने आप अपडेट नहीं होंगे जब आप करेंगे तब ही होंगे और फोन हैंग होने से बचेगा.

फोन को हैंग होने से बचाने के लिए एक और तरीका अपनाया जा सकता है.

इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.
सेटिंग में जाने के बाद आप About फोन पर क्लिक करें. अब आपको बिल्ड नंबर दिखेगा. इस पर 6-7 बार क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद डवलपर ऑप्शन में जाएं और इसे ऑन कर दें.
जैसे ही डवलपर ऑप्शन ऑन करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन और खुलेंगे.
इन ऑप्शंस में से Window Animation Zoom, Transition Animation Scale Animator Duration Scale इन तीनों को बंद कर देना है.

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन को ऐसे निशाना बना रहे हैं हैकर्स, कहीं आप तो नहीं हो रहे हैं शिकार?

आप जानते हैं मरने के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स का क्या होता है?

Related posts

सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए कब होगी लॉन्च कितनी होगी कीमत

News Blast

फीचर आर्टिकल: आज लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5G और TV1US, डिजाइन है ‌दिलकश

Admin

इस महीने लॉन्च हो सकती है शाओमी की किफायती स्मार्टवॉच और सस्ता फिटनेस बैंड, जानें कीमत और फीचर्स

News Blast

टिप्पणी दें