May 5, 2024 : 8:02 PM
Breaking News
करीयर

NSCL में असिस्टेंट ट्रेनी, एमटी समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई की तारीख बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

NSCL Asst, MT, Sr Trainee & Other Recruitment 2020: नेशनल सीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने असिस्टेंट ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी,डिप्लोमा ट्रेनी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.indiaseeds.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2020 है.

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह नई अंतिम तारीख बढ़ाने के बाद की है. इन पदों पर आवेदन के लिए एनएससीएल ने अंतिम तारीख दो बार बढाई है. जब नोटिफिकेशन जारी हुआ था तो उस समय अंतिम तारीख 4 अगस्त थी. बाद में इसे बढ़ाकर 19 अगस्त और 31 अगस्त 2020 कर दी गई है.   जिन कैंडिडेट्स को इन पदों केलिए आवेदन करना है अब वे 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  

महत्वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन की तारीख- 7 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 14 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन अप्लाई करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2020 {4 अगस्त 2020, उसके बाद 19 अगस्त 2020}
  • संभावित परीक्षा की तारीख- सितंबर 2020

 पदों की कुल संख्या 220 पद

पदों का विवरण

पदों का नाम रिक्तियों की संख्या
सहायक जीआर- I 3
प्रबंधन प्रशिक्षु (उत्पादन) 16
प्रबंधन प्रशिक्षु बागवानी) 1
प्रबंधन प्रशिक्षु (विपणन) 7
प्रबंधन प्रशिक्षु (मानव संसाधन) 2
प्रबंधन प्रशिक्षु (एग्री इंजी।) 4
प्रबंधन प्रशिक्षु (सिविल इंजीनियरिंग) 1
प्रबंधन प्रशिक्षु (गुणवत्ता नियंत्रण) 2
प्रबंधन प्रशिक्षु (सामग्री प्रबंधन) 3
वरिष्ठ प्रशिक्षु (कृषि 29
सीन ट्रेनी (कृषि) – पादप संरक्षण 3
सीनियर ट्रेनी (बागवानी) 1
सीनियर ट्रेनी (मार्केटिंग) 10
सीनियर ट्रेनी (मानव संसाधन) 05
सीनियर ट्रेनी (लॉजिस्टिक्स) 05
सीनियर ट्रेनी (गुणवत्ता नियंत्रण) 01
सीनियर ट्रेनी (लेखा) 05
डिप्लोमा ट्रेनी (कृषि इंजीनियरिंग) 04
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 03
प्रशिक्षु (कृषि) 18
प्रशिक्षु (विपणन) 17
प्रशिक्षु (मानव संसाधन) 08
प्रशिक्षु (एग्री स्टोर्स) 06
प्रशिक्षु (खरीद) 02
प्रशिक्षु (तकनीशियन) 27
प्रशिक्षु (स्टोर इंजीनियरिंग) 09
प्रशिक्षु (आशुलिपिक) 13
प्रशिक्षु (गुणवत्ता नियंत्रण) 03
प्रशिक्षु (डीईओ) 03
प्रशिक्षु (लेखा) 06
प्रशिक्षु मेट (एग्री) 03
संपूर्ण 220

 शैक्षिक योग्यता: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों केलिए अलग- अलग योज्य्ताएं तय की गई है. इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट / B.Sc / डिप्लोमा / ITI / M.Sc या MBA की परीक्षा उत्तीर्ण होनी  चाहिए. कैंडिडेटस को चाहिए कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता के बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.  

आयु सीमा {4 अगस्त 2020 को}

  • असिस्टेंट ग्रेड के लिए अधिकतम आयु 30 साल
  • ट्रेनी मेट के लिए अधिकतम आयु 25 साल
  • अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 27 साल

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, PET,  मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है.

Related posts

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जाने डिटेल

Admin

MP Board Practical Exams 2022: एमपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स जारी, यहां देखें शेड्यूल

News Blast

ख़ुद को भारतीय साबित करने के लिए लड़नी पड़ी लंबी लड़ाई

News Blast

टिप्पणी दें