May 6, 2024 : 6:07 PM
Breaking News
MP UP ,CG

18 दिन में 73,386 नए केस बढ़े, अब तक 62% मरीज स्वस्थ हुए; पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 77 संक्रमितों की मौत हुई

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra Noida (Uttar Pradesh) Coronavirus Cases Unlock 3.0 Update | Uttar Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Varanasi Meerut Kanpur Ayodhya Prayagraj

लखनऊ10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी में मृतकों की संख्या 2,585 हो चुकी है। 50,242 एक्टिव केस का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। -प्रतीकात्मक फोटो

  • प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार पार पहुंची
  • अब तक 39 लाख से अधिक सैंपल की हो चुकी जांच

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। बीते एक अगस्त को जहां महज 89 हजार पॉजिटिव केस थे, वहीं 18 दिन में यह संख्या 1.62 लाख पार कर गई है, जो करीब दोगुना है। हालांकि राहत की बात है कि कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। एक अगस्त को जहां प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51,334 थी, वहीं अब तक 1,09,607 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

18 दिन में ऐसे बढ़े कोरोना मरीज

तारीख केस
18 अगस्त 162434
17 अगस्त 158216
16 अगस्त 154418
15 अगस्त 150061
14 अगस्त 145287
13 अगस्त 140775
12 अगस्त 136238
11 अगस्त 131763
10 अगस्त 126722
09 अगस्त 122609
08 अगस्त 118038
07 अगस्त 113378
06 अगस्त 108974
05 अगस्त 104388
04 अगस्त 100310
03 अगस्त 97362
02 अगस्त 92921
01 अगस्त 89048

24 घंटे में 4,336 नए केस बढ़े

बीते 24 घंटे में कुल 4,336 नए मामले सामने आए। वहीं, 77 की मौत हुई, जो एक दिन अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद मृतकों की संख्या 2,585 हो चुकी है। 50,242 एक्टिव केस का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 67.2 फीसद मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अभी तक प्रदेश भर में कुल 39,66,848 लोगों की जांच की जा चुकी है।

कानपुर में 14 की जान गई

बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई है। इनमें लखनऊ में 12, कानपुर में 14, बलिया में छह, प्रयागराज में पांच, वाराणसी में तीन, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, संभल, फिरोजाबाद व भदोही में 02-02 और झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महाराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात व बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

नए केसों का जिलेवार विवरण

लखनऊ में 514, कानपुर में 261, गाजियाबाद में 156, गौतमबुद्ध नगर में 54, वाराणसी में 148, प्रयागराज में 175, गोरखपुर में 267, बरेली में 130, झांसी में 78, बलिया में 25, मुरादाबाद में 103, जौनपुर में 82, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 100, देवरिया में 75, आगरा में 23, आजमगढ़ में 88, बाराबंकी में 86, सहारनपुर में 69, गाजीपुर में 87, शाहजहांपुर में 53, रामपुर में 72, अयोध्या में 42, कुशीनगर में 137, बस्ती में 36, हरदोई में 50, बुलंदशहर में 22, महाराजगंज में 74, सुल्तानपुर में 21, सिद्धार्थनगर में 38, मथुरा में 81, पीलीभीत 36, संत कबीर नगर में 19, गोंडा में 43, चंदौली में 18, हापुड़ में 11, उन्नाव में 45, बहराइच में 44, कन्नौज में 28, मुजफ्फरनगर में 33, मिर्जापुर में 32, संभल में 30, लखीमपुर खीरी में 47, सीतापुर में आठ, इटावा में 33, बिजनौर में 37, सोनभद्र में 42, अमरोहा में 18, प्रतापगढ़ में 43, मैनपुरी में 23, फिरोजाबाद में 17, रायबरेली में 10, फतेहपुर में 49, मऊ में 23, जालौन में 17, अमेठी में 26, बदायूं में पांच, भदोही में 17, फर्रुखाबाद में 11, औरैय्या में 34, ललितपुर में 39, बागपत में आठ, कानपुर देहात में 70, शामली में 22, बलरामपुर में 23, कौशांबी में 51, एटा में 18, कासगंज में 15, अंबेडकर नगर में 16, बांदा में सात, श्रावस्ती में 21, हमीरपुर में आठ, हाथरस में आठ, महोबा में 13 व चित्रकूट में 13 मरीज मिले हैं।

0

Related posts

योगी आदित्यनाथ: छात्र नेता अजय से ‘मुख्यमंत्री-महाराज’

News Blast

12 सितंबर से इंदौर, उज्जैन, रतलाम तक आना-जाना कर सकेंगे लोग

News Blast

Many died in an accident occurred in Yamuna expressway uttar pradesh Late Night | यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के

Admin

टिप्पणी दें