May 9, 2024 : 7:07 PM
Breaking News
खेल

बॉक्सर सरिता देवी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2006 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थीं; उनके पति भी संक्रमित

  • Hindi News
  • Sports
  • Boxer Sarita Devi Corona Test Positive World Champion Indian Boxer Indian Hockey Players Corona News Updates

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एल. सरिता देवी मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं। -फाइल फोटो

  • अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है, सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं
  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एल. सरिता देवी और उनके पति चोंगथम थोईबा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। थोईबा सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। इसके बाद हमने टेस्ट कराया। दोनों को लोकल कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सरिता देवी 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं।

अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है। सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वे मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।

सरिता और उनके पति में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए
थोइबा ने कहा, ‘‘मैं और सरिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब हम कोविड-19 सेंटर जाएंगे। फिलहाल, हम दोनों में कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। मैंने सभी लोगों को बता दिया है, जो भी पिछले एक हफ्ते के दौरान हमारे संपर्क में आए थे। वे अभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं।’’

हॉकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
इस बीच, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने सोमवार को बताया कि हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत सभी 6 हॉकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बेंगलुरु में 19 अगस्त से नेशनल हॉकी कैंप शुरू हो रहा है। इन 6 खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जाएगा।

0

Related posts

सेरेना लगातार 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में, 3 साल में पहला टूर्नामेंट खेल रहीं पिरोनकोवा को हराया; 2019 के रनरअप मेदवेदव एक भी सेट गंवाए बिना अंतिम 4 में पहुंचे

News Blast

दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद धोनी का वादा- सात दिन बाद बदलाव के साथ मैदान में आएंगे, दिल्ली के कप्तान श्रेयस को शिकायत- यहां कैचिंग मुश्किल

News Blast

भारत का श्रीलंका दौरा: क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे भारतीय खिलाड़ी; 13 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

Admin

टिप्पणी दें