May 3, 2024 : 6:27 AM
Breaking News
खेल

320 किमी की स्पीड से भिड़ीं दो बाइक, बाइकर्स और बाइक हवा में उछलकर काफी दूर गिरे; दिग्गज रोसी बाल-बाल बचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Austrian Grand Prix MotoGP Ducati’s Dovizioso Wins Valentino Rossi And Maverick Vinales News Updates

16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रेंको मॉर्बिडेली-जोहान जर्को को ट्रैक के साइड में ही मेडिकल हेल्प दी गई, इसलिए रेस कुछ देर के लिए रोक देनी पड़ी।

  • यामाहा के राइडर वेलेंटिनो रोसी सात बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैं, ऑस्ट्रियन मोटोजीपी में उन्हें 5वां स्थान मिला
  • डुकाटी के आंद्रेया डोविजियोसो पहले, सुजुकी के जोआन मिर दूसरे और डुकाटी के जैक मिलर तीसरे पर रहे

ऑस्ट्रियन मोटोजीपी के दौरान फ्रेंको मॉर्बिडेली और जोहान जर्को की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस समय उनकी स्पीड 320 किमी प्रति घंटे के करीब थी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइकर्स और बाइक हवा में उछलकर काफी दूर जाकर गिरे। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

इस हादसे से इटली के रेसर वेलेंटिनो रोसी बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद एक बाइक उछलते हुए रोसी के करीब से गुजरी। अगर ये उनकी बाइक से टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। डुकाटी के आंद्रेया डोविजियोसो पहले, सुजुकी के जोआन मिर दूसरे और डुकाटी के जैक मिलर तीसरे पर रहे।

रोसी को 5वां स्थान मिला
फ्रेंको मॉर्बिडेली-जोहान जर्को को ट्रैक के साइड में ही मेडिकल हेल्प दी गई, इसलिए रेस कुछ देर के लिए रोक देनी पड़ी। रोसी ने कहा- ‘मॉर्बिडेली की बाइक मार ही देती। जर्को की बाइक से भी बाल-बाल बचा।’ यामाहा के रोसी को 5वां स्थान मिला।

0

Related posts

साउथ अफ्रीका VS आयरलैंड टी-20:आयरलैंड को पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने 33 रन से हराया; सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

News Blast

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट: वर्ल्ड नंबर -10 बी साई प्रणीत को प्री क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन ने हराया ; समीर वर्मा भी दूसरे दौर में बाहर

Admin

महिला वनडे और पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले टले, जुलाई में होने थे सभी मैच

News Blast

टिप्पणी दें