May 19, 2024 : 10:36 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोवैक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल कल तक शुरू होगा, बाकी 2 वैक्सीन के ट्रायल पहले और दूसरे चरण में

  • Hindi News
  • National
  • Health Ministry Said 8 Lakh 99 Thousand Tests Were Done In 24 Hours, Soon It Will Be Increased To 10 Lakh; On An Average 55 Thousand Patients Are Recovering Daily

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने देश में कोरोना के हालात और सरकार के प्रयासों की जानकारी दी
  • संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आई, एक्टिव केस कुल केसों का सिर्फ 24%
  • करीब 20 लाख लोग ठीक हुए, यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा

भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन बनाई जा रही हैं। इनमें से एक (कोवैक्सिन) का थर्ड फेज का ट्रायल कल तक शुरू हो जाएगा। बाकी दो वैक्सीन में से एक का ट्रायल फेज-1 और दूसरे का फेज-2 में है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 6 अहम बातें

  • बीते 24 घंटे में 8 लाख 99 हजार 864 टेस्ट किए गए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग है। इन्हें जल्द ही बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
  • देश में अब हर दिन औसतन 55 हजार मरीज ठीक हो रहे हैं।
  • रोज 1.92%, जबकि हर हफ्ते 1.94% लोगों की मौत हो रही है। यानी दोनों आंकड़े 2% से कम हैं।
  • संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आ गई है।
  • एक्टिव केस, कुल केसों का महज 24% हैं।
  • अब तक करीब 20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा है।

कोरोना से मृत्युदर 1% पर लाना लक्ष्य है

नीति आयोग के सदस्य प्रो. वीके पाल ने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि बचाव कैसे करें। लापरवाही को कम करना होगा। मास्क, दो गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। सड़क पर थूकना रोकना होगा। इससे कोरोना की पकड़ कमजोर होगी। सर्विलांस और कंटेनमेंट में कोई ढील नहीं देनी होगी। हमारा लक्ष्य कोरोना से होने वाली मृत्युदर को 1% से नीचे लाना है।

कोरोना के बाद के लक्षणों पर नजर रख रहे
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में कुछ लक्षण नजर आने के सवाल पर पॉल ने कहा- साइंटिफिक और मेडिकल कम्युनिटी इस पर नजर रखे हुए है। हम इसे लेकर सजग हैं। इसका बाद में कुछ असर भले हो, लेकिन अब तक के नतीजों से पता चलता है कि यह खतरनाक नहीं हैं।

कोरोना संक्रमण से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…
1. कोरोना में सबसे पहले बुखार, फिर खांसी, इसके बाद बदन दर्द और उलटी आती है, वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ा लक्षणों में एक कनेक्शन

2. भारत से मलेशिया लौटे रेस्तरां मालिक में मिला कोरोना का खतरनाक स्ट्रेन D614G, इसका संक्रमण मौजूदा वायरस से 10 गुना ज्यादा खतरनाक

0

Related posts

रेती स्टॉक करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

News Blast

नगर निगम में 26 गांवों को शामिल करने का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

News Blast

दिल्ली मेट्रो में लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या, रोज कर रहे हैं 6.5 लाख यात्रा

News Blast

टिप्पणी दें