May 19, 2024 : 11:00 AM
Breaking News
करीयर

ICFRE Recruitment: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् में10वीं से लेकर ग्रेजुएट की भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

ICFRE Recruitment 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ़ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन (आईसीएफआरई) ने डिफरेंट पोस्ट्स पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए पूरी योग्यता रखते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 15-09-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.

कुल रिक्तियों की संख्या 107 पद

महत्वपूर्ण डेट्स:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 17-08-2020.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15-09-2020.

पदोंका विवरण:

  • लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट के लिए कुल 01 पद.
  • टेक्निकल असिस्टेंट (फ़ील्ड्स / लैब रिसर्च) के लिए कुल 59 पद.
  • टेक्निकल असिस्टेंट (मेंटिनेंस) के लिए कुल 03 पद.
  • स्टेनो ग्रेडII के लिए कुल 04 पद.
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कुल 40 पद.

पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता:

.लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट + लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है.

.टेक्निकल असिस्टेंट (फ़ील्ड्स / लैब रिसर्च) के बायोलॉजिकल साइंस ग्रुप के   पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जूलॉजी / बॉटनी / फॉरेस्ट्री / एनवायरनमेंट / इकोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी / जेनेटिक्स / माइक्रो -बायोलॉजी / जियोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री  में से किसी एक विषय के साथ साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है. जबकि

.टेक्निकल असिस्टेंट (फ़ील्ड्स / लैब रिसर्च) के फिजिकल साइंस ग्रुप के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स / एप्लाइड फिजिक्स / मटेरियल साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स / स्टेटिस्टिक्स / बायो-इन्फार्मेटिक्स या जियो-इन्फार्मेटिक्स   में से किसी एक विषय के साथ साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है.

.टेक्निकल असिस्टेंट (मेंटिनेंस) के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी, या कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रूमेंटेशन में 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, या साइंस विषय के साथ 10+2 + कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रूमेंटेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.

. स्टेनो ग्रेडII के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास सर्टिफिकेट + हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग में 80 शब्द पर मिनट की स्पीड + कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स होना जरूरी है.

आयु सीमा अभ्यर्थियों के आयु की गणना 15-09-2020 के आधार पर की जाएगी. इसके आधार पर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट या स्टेनो ग्रेड-II या मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए जबकि टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होना चाहिए.

नोट आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन + प्रोसेसिंग शुल्क 700/-रुपये जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला अभ्यर्थियों के लिए केवल प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 300/- रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा.

चयन योग्य एवं पात्र अभ्यथियों का चयन शार्ट लिस्टिंग + रिटेन एग्जाम, ट्रेड एग्जाम आदि के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन इन पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

Related posts

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख में किया बदलाव, 2 मई की बजाय अब 20 जून को होगी परीक्षा

Admin

UP TGT PGT Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में TGT और PGT के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, इस लिंक से करें आवेदन

Admin

UPSC CSE 2021: आयोग ने एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए ओपन की एप्लीकेशन विंडो, 30 जुलाई तक दो फेज में बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र

Admin

टिप्पणी दें