May 6, 2024 : 6:10 PM
Breaking News
खेल

अमित पंघाल नंबर 1 बॉक्सर बने, पहली बार महिलाओं और पुरुषों की टॉप-10 रैंकिंग में 12 भारतीय शामिल

  • Hindi News
  • Sports
  • International Boxing Association Saw 12 Indian Pugilists Being Placed In The Top 10, With Amit Panghal At The Pinnacle

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

अमित पंघाल ने पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फ्लाईवेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। -फाइल

  • महिला वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाली बॉक्सर मंजू रानी ने 48 किलो वैट कैटेगरी में करियर की बेस्ट दूसरी रैंकिंग हासिल की
  • बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह बोले- टोक्यो ओलिंपिक से पहले रैंकिंग में सुधार होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबा) की ताजा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल 52 किलो वेट कैटेगरी में दुनिया के नंबर 1 बॉक्सर बने। पहली बार भारत के कुल 12 मुक्केबाज टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसमें 8 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं।  

अमित के अलावा 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम 51 किलो वैट कैटेगरी में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली युवा मुक्केबाज मंजू रानी ने 48 किलो वैट कैटेगरी में करियर की बेस्ट दूसरी रैंकिंग हासिल की है। 

कविंदर रैंकिंग में चौथे स्थान पर 

टॉप-10 में शामिल भारतीय पुरुषों में दीपक (49 किलो, छठा स्थान), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो, चौथा स्थान) और मनीष कौशिक (64 किलो, छठा स्थान) शामिल हैं। वहीं, महिलाओं में जमुना बोरो (54 किलो, पांचवा स्थान), सोनिया चहल (57 किलो, चौथा स्थान), सिमरनजीत कौर (64 किलो, छठा स्थान), लवलीना बोरगोहेन (69 किलो, तीसरा स्थान), पूजा रानी (81 किलो, आठवां स्थान) और सीमा पूनिया (+ 81 किलो, छठा स्थान) का नाम है। 

टोक्यो ओलिंपिक के लिए बेहतर संकेत: अजय सिंह
भारतीय मुक्केबाजों की इस कामयाबी पर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार होने से उनका मनोबल बढ़ेगा। सिंह ने कहा कि मैं हमेशा से ही भारतीय मुक्केबाजों को रैंकिंग में टॉप पर देखना चाहता हूं। इससे मुझे संतुष्टि मिलती है। 

पहली बार 9 बॉक्सरों ने ओलिपिंक कोटा हासिल किया
पहली बार ऐसा हुआ है कि 9 बॉक्सरों ने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है। इसमें अमित पंघल (52 किलो), एमसी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो), विकास कृष्णन (69 किलो), पूजा रानी (75 किलो), लवलीना (69 किलो), आशीष कुमार (75 किलो), मनीष कौशिक (63 किलो) और सतीश कुमार (+91 किलो) ने क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कोटा हासिल किया था। इससे पहले 2012 में 8 मुक्केबाजों ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।

0

Related posts

चेस बोर्ड की तुलना पिच से करते हुए चहल बोले- मेरे लिए लेग स्पिन, गुगली, फ्लिपर, डाउन स्पिन हैं राजा, मंत्री, घोड़ा, हाथी; वापसी करने के लिए बेताब हूं

News Blast

माइकल हसी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में खेलना सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल, लेकिन रोहित शर्मा को दिक्कत नहीं होगी, उनकी काबिलियत सबसे अलग

News Blast

2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह

News Blast

टिप्पणी दें